क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री में तहलका मचाने आ रहे वॉरेन बफे,…- भारत संपर्क

0
क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री में तहलका मचाने आ रहे वॉरेन बफे,…- भारत संपर्क
क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री में तहलका मचाने आ रहे वॉरेन बफे, करने जा रहे इतिहास की सबसे बड़ी डील

वॉरेन बफे एक ऐसी डील करने जा रहे हैं जो कि 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ देगी.Image Credit source: Twiiter

दुनिया के सबसे बडे इंवेस्टर वॉरेन बफे को कौन नहीं जानता. उनकी थ्योरी को अपनाकर कई लोग अपने जीवन को सुधार चुके हैं. वह जिस भी सेक्टर में आते हैं. उस सेक्टर का पूरी तरह से कायाकल्प हो जाता है. इसकी बानगी हम ग्लोबल लेवल पर कई बार देख चुके हैं. अब वह ऐसी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं, जिसकी पहुंच दुनिया के करोड़ों नहीं बल्कि अरबों लोगों के बीच में है. अब उनकी नजर क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री में है. इसके लिए वॉरेन बफे अपनी पॉकेट से 3 लाख करोड़ रुपए का खर्च करने जा रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री को लेकर वॉरेन बफे की ओर से किस तरह की तैयारी की गई है.

ये कंपनी खरीदने जा रहे हैं वॉरेन बफे

सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के दिग्गज इंवेस्टर वॉरेन बफे काफी बड़ा निवेश करने जा रहे हैं. खबर ये है कि वॉरेट बफे बैक्ड कंपनी कैपिटल वन क्रेडिट कार्ड इश्यू करने वाली कंपनी डिस्कवर फाइनेंशियल को खरीदने जा रही है. इसे क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री की हिस्ट्री की दुनिया की सबसे बडी डील मानी जा रही है. यह डील 35.3 अरब डॉलर यानी करीब 3 लाख करोड़ रुपए की होने जा रही है. होगी. इस डील के बाद कैपिटल वन एसेट के हिसाब से दुनिया का छठा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा. कैपिटन वन बैंक का कंपैरिजन जेपी मोर्गन और सिटीग्रुप से होना शुरू हो जाएगा. दोनों कंपनियों के मर्जर के बाद कंपनी में कैपिटल वन के शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 60 फीसदी होगी जबकि बाकी हिस्सेदारी डिस्कवर के शेयरहोल्डर्स की होगी.

19 साल पुरा रिकॉर्ड टूटेगा

  1. क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री में इतिहास की अब तक सबसे बड़ी डील बैंक ऑफ अमेरिका के नाम है.
  2. बैंक ने साल 2005 में एमबीएनए कॉर्प को 35.2 अरब डॉलर में खरीदा था. इस बात को 19 साल हो चुके हैं.
  3. ये भी पढ़ें

  4. अब वॉरेन बफे 19 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ने जा रहे हैं. बफे दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल हैं. दुनिया की कई बड़ी कंपनियों में उनका निवेश है.
  5. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक बफे की नेटवर्थ 135 अरब डॉलर है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं.
  6. मौजूदा साल में वॉरेन बफे की कुल दौलत में 15.4 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है.

किन कंपनियों में बफे की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी

  1. पिछले साल की दूसरी तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक बफे के कुल पोर्टफोलियो का आधा हिस्सा ऐपल में है.
  2. बफे के पोर्टफोलियो में दूसरा सबसे बड़ा शेयर बैंक ऑफ अमेरिका का है. इसमें उनके कुल पोर्टफोलियो का 9 फीसदी हिस्सा है.
  3. तीसरे नंबर पर अमेरिकन एक्सप्रेस है. उनके पोर्टफोलियो की 7.2 फीसदी हिस्सेदारी इस कंपनी में है.
  4. वॉरेन बफे ने कोकाकोला में भी बड़ा निवेश किया है. उनके पोर्टफोलियो में इस कंपनी की हिस्सेदारी 7.1 फीसदी है.
  5. बफे ने शेवरॉन, ओक्सिडेंटल पेट्रोलियम, क्राफ्ट हेंज और मूडीज में भी काफी मोटा निवेश किया हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन| रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब| पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ