कभी थे कॉरपोरेट दुनिया का चमकता सितारा, 461 करोड़ की संपत्ति…- भारत संपर्क

0
कभी थे कॉरपोरेट दुनिया का चमकता सितारा, 461 करोड़ की संपत्ति…- भारत संपर्क
कभी थे कॉरपोरेट दुनिया का चमकता सितारा, 461 करोड़ की संपत्ति के साथ अब हैं यहां के सबसे अमीर प्रत्याशी

बीजद के प्रत्याशी संतृप्त मिसरा

भारत में इस समय लोकतंत्र का उत्सव यानी लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. यही वह मौका होता है, जब देश में अमीर से अमीर और गरीब से गरीब लोगों को एक समान वोट देने का हक मिलता है. वहीं अमीर से अमीर और गरीब से गरीब व्यक्ति को समान रूप से जनता की कसौटी को पार करना होता है. इतना ही नहीं इसी मौके पर पढ़ाई-लिखाई या अनपढ़ होने का भेद भी खत्म हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे प्रत्याशी के बारे में जो एक समय में कॉरपोरेट की दुनिया का चमकता सितारा होता था और आज चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी है.

यहां बात हो रही है ओडिशा की कटक सीट से बीजू जनता दल के प्रत्याशी संतृप्त मिसरा की, जो पूरे ओडिशा के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. उनकी संपत्ति 461 करोड़ रुपए है.

इस बड़े कॉरपोरेट घराने में थे HR Head

संतृप्त मिसरा, भले आज चुनाव के मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हों. एक समय में वह देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घरानों में से एक आदित्य बिड़ला ग्रुप के एचआर हेड थे. किसी कंपनी का एचआर हेड वह व्यक्ति होता है, जो उस कंपनी के सभी कर्मचारियों का भविष्य तय करता है.

ये भी पढ़ें

461 करोड़ की संपत्ति में क्या-क्या शामिल?

टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजू जनता दल के 58 वर्षीय प्रत्याशी संतृप्त मिसरा ने कंपनी से वॉलियंटरी रिटायरमेंट लिया है और इसके बाद वह चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में उन्होंने 66.21 करोड़ रुपए की इनकम के लिए आयकर रिटर्न दाखिल किया था. ये 2021-22 में 76.23 करोड़ रुपए का था.

संतृप्त मिसरा के पास मौजूदा वक्त में 408 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है. इसमें आदित्य बिड़ला ग्रुप के शेयर समेत उन्हें अन्य निवेश शामिल हैं. म्यूचुअल फंड, इंवेस्टमेंट फंड, बॉन्ड और शेयर में उन्होंने करीब 308 करोड़ रुपए लगाए हैं.

जबकि उनकी अचल संपत्ति 53 करोड़ रुपए है. उनके बैंक खाते में 4 करोड़ रुपए कैश डिपॉजिट है. वहीं उनके पास 2.3 करोड़ रुपए मूल्य की लग्जरी कारें हैं. उनकी कुल संपत्ति के ब्योरे में उनकी पत्नी की संपत्ति भी शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…