प्रियांशु अनंत अशोक विहार फेस 2 गली नंबर 7 में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है। 2 अगस्त की रात उसने अपनी मोटरसाइकिल बजाज पल्सर को मकान के पोर्च में खड़ा किया था। अगले दिन सुबह मोटरसाइकिल गायब थी , जिसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई थी। इधर पुलिस को सूचना मिली कि दीपक प्रजापति नाम का युवक चोरी के पल्सर मोटरसाइकिल में घूम रहा है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दीपक प्रजापति को पकड़ा तो उसने अशोक विहार से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसके पास से प्रियांशु अनंत की मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसे जेल भेज दिया गया है।