वॉशिंग मशीन, कूलर एसी सब मिलेगा सस्ते में, बस ऑनलाइन यहां से करनी होगी शॉपिंग |… – भारत संपर्क

0
वॉशिंग मशीन, कूलर एसी सब मिलेगा सस्ते में, बस ऑनलाइन यहां से करनी होगी शॉपिंग |… – भारत संपर्क
वॉशिंग मशीन, कूलर-एसी सब मिलेगा सस्ते में, बस ऑनलाइन यहां से करनी होगी शॉपिंग

Washing Machine, Air Conditioner And Cooler Offers

अगर आप अपने घर के लिए वॉशिंग मशीन, कूलर या एसी खरीदने का सोच रहे हैं तो ये ऑफर आपके लिए हैं. ऑनलाइन मिल रहे इस डिस्काउंट के जरिए आप सस्ते में अपनी जरूरत का सामान घर ला सकते हैं. ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए एक बढ़कर एक डिस्काउंट ऑफर्स पेश करते हैं. इस दौरान कूलर, एसी या कूलर तीनों पर बंपर डिस्काउंट का बेनिफिट मिल रहा है. यहा जानें कि आप ये सब प्रोडक्ट्स सस्ते में कैसे खरीद सकते हैं.

Blue Star 0.8 Ton

ब्लू स्टार ऐसी 0.8 लीटर का है ये एसी थ्री स्टार एसी है. इस एयर कंडीशनर में आपको काफी फीचर्स मिलते हैं. वैसे इस एसी की ओरिजनल कीमत 42,500 रुपये हैं लेकिन आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 34 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 27,989 रुपये में खरीद सकते हैं.

LG की सेमी ऑटोमैटिक मशीन

अगर आप हाथ से कपड़े धो-धो कर दुखी हो गए हैं तो ये वॉशिंग मशीन आपका काम आसान कर सकती है. इस वॉशिंग मशीन का कलर ग्रे और वाईट हैं. वैसे इस वॉशिंग मशीन की औरिजनल कीमत 16,099 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 29 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 11,490 रुपये में मिल रही है. इसके अलावा आप बैंक ऑफॉर्स का फायदा भी उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Crompton Ozone Royale

गर्मियों में जो लोग एसी नहीं लगवा पा रहे हैं वो इस ऑफर के बाद एसी लेने पर विचार कर सकते हैं. इस एसी की ओरिजनल कीमत 18,200 रुपये है लेकिन आप इसे 48 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 9,499 रुपये में खीरद सकते है.

इसके अलाव भी आपको कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर डिस्काउंंट मिल रहा है. अगर आप चाहें तो खुद का फायदा करा सकते हैं और डिस्काउंट का बेनिफिट ले सकते हैं. इसमें आपको और भी कूलर, एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीन सब कुछ सस्ता मिलेगा, इस डिस्काउंट का तुरंत उठाएं. ध्यान रहे कि ये सभी डिटेल्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के मुताबिक हैं. समय के साथ कीमत और डिस्काउंट में बदलाव हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क