वाशिंग मशीन की शक्तियों का बंदे ने किया गजब का इस्तेमाल, वीडियो देख कंपनियों को लगेगा…
वॉशिंग मशीन का बंदे ने किया ऐसा इस्तेमाल Image Credit source: Social Media
हम इंडियंस अपने जुगाड़ के लिए सारी दुनिया में जाने जाते हैं. हम लोग अपना दिमाग लगाने के बाद अक्सर ऐसा कुछ कर जाते हैं. जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होती है. यही कारण है कि जुगाड़ के वीडियोज सोशल मीडिया की दुनिया में आते ही छा जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां जुगाड़ के जरिए एक शख्स ने ऐसा कारनामा किया. जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी.
अक्सर आपने देखा होगा कि गेंहू को धोना और उन्हें सुखाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है, लेकिन इन दिनों जो जुगाड़ का वीडियो सामने आया है. उसमें एक शख्स मजे से अपनी गेंहू को साफ करता नजर आ रहा है. अपने इस काम के लिए बंदे ने वाशिंग मशीन के दोनों मोड का सहारा लिया और फिर अपने काम को आसानी से करके लोगों को हैरान कर दिया.
यहां देखिए वीडियो
India Is Not For Beginner 😭😂 pic.twitter.com/Xa3QUy54tq
— Prof cheems ॐ (@Prof_Cheems) January 31, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स वॉशिंग मशीन में पहले अपनी गेंहू को धोता है. इनकी क्वान्टिटी इतनी ज्यादा है कि अगर इन्हें ये शख्स अपने हाथ से धोने के लिए बैठता तो उसका काफी ज्यादा बर्बाद होता और मेहनत भी यहां काफी ज्यादा देखने को लगती. हैरानी की बात तो ये है कि शख्स केवल यही तक नहीं रुका बल्कि उसने इस गेंहू को सुखाने के लिए भी वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल किया है. यह जुगाड़ कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है मगर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जरूर हो रहा है
इस वीडियो एक्स पर @Prof_Cheems नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ कुछ भी कहो भाई यहां वॉशिंग मशीन की शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इस लेवल के जुगाड़ से यकीन मानिए आपका भी वॉशिंग मशीन खराब हो सकता है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ गेंहू साफ करने के लिए इस तरीके से मशीन का इस्तेमाल कौन करता है भाई.’