घर में बिना TV के देखें बड़ी स्क्रीन पर फिल्में, मात्र 1599 में हो जाएगा काम – भारत संपर्क

0
घर में बिना TV के देखें बड़ी स्क्रीन पर फिल्में, मात्र 1599 में हो जाएगा काम – भारत संपर्क

अगर आप भी बार-बार घर बदलते रहते हैं या ऐसे पीजी और प्लैट में रहते हैं जहां टीवी नहीं है, तो ये डिवाइस आपके लिए कामगर साबित हो सकता है. इसके जरिए आप बिना टीवी के भी घर में बड़ी स्क्रीन पर फिल्में टीवी, सीरियल्स देखने का फायदा उठा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि ये आपको 1599 रुपये से लेकर 7-8 हजार में बढ़िया मिल रहे हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा डिवाइस है? आपको जानकार हैरानी होगी कि ये कुछ और नहीं बल्कि Mini Portable LED Projector हैं. ये आपको मल्टीपल इंटरफेस के साथ मिल रहे हैं.

Technoview Pro मिनी पोर्टेबल प्रोजेक्टर

ये प्रोजेक्टर आपको इन दिनों काफी दाम में मिल रहा है. इसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से डिस्काउंट के साथ के करीब 1,599 रुपये में मिल रहा है. इसमें आपको AV, Audio, USB, HDMI और Micro SD कार्ड मिलता है.

E Gate i9 Pro Max प्रोजेक्टर

ये प्रोजेक्टर आपको 8 हजार से 9 हजार के बीच में मिल जाएगा. इसमें भी आपको AV, VGA, HDMI, SD Card, USB, AUX और इनबिल्ट स्पीकर मिलेगा. अगर आप एक साथ पूरी पेमेंट नहीं करना चाहते तो ईएआई का ऑप्शन भी अवेलेबल है. आप चाहें तो ईएमआई पर भी इसे खरीद सकते हैं.

प्रोजेक्टर के फायदे होते हैं

  1. बड़ी स्क्रीन का एक्सपीरियंस: प्रोजेक्टर की सबसे अच्छी बात इसकी बड़ी डिस्प्ले होती है. आप इसे दीवार या पर्दे पर 100 इंच या उससे ज्यादा बड़ी इमेज देख सकते हैं. ये टीवी से काफी ज्यादा बड़ा होता है.
  2. होम थिएटर का मजा: अगर आप घर बैठे थिएटर जैसा एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो प्रोजेक्टर पर फिल्में देखना एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है.
  3. पढ़ाई और प्रेजेंटेशन में हेल्पफुल: स्कूल, कॉलेज या ऑफिस में प्रोजेक्टर का यूज पढ़ाई और प्रेजेंटेशन के लिए किया जाता है.
  4. पोर्टेबल और आसान सेटअप: आजकल के प्रोजेक्टर हल्के और पोर्टेबल होते हैं. आप इन्हें कहीं भी लेकर जा सकते हैं और आसानी से सेट कर सकते हैं.
  5. टीवी के मुकाबले सस्ते: बड़े साइज का टीवी खरीदने जाते हैं तो हजारों रुपये की चपत लग जाती है. लेकिन उसके मुकाबले प्रोजेक्टर कम कीमत में बड़ी स्क्रीन का एक्सपीरियंस दे सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: नहीं देखी होगी रोटी सेकने की ऐसी टेक्निक, आग के साथ देसी कारीगर की कला…| Oval Test: इंग्लैंड का सबसे खराब बॉलर ही पड़ा भारी, टीम इंडिया को दिए सबसे … – भारत संपर्क| *जनता के बीच पहुंचकर कलेक्टर रोहित व्यास सुन रहे समस्या, जशपुर में…- भारत संपर्क| पोषण की पहल: हाई स्कूल के छात्रावासी बच्चों को अब स्कूल में मिलेगा पौष्टिक भोजन,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| फर्जी पुलिस बनकर की गई वसूली- भारत संपर्क