Viral: प्लेन के पीछे खड़े होने का देख लीजिए अंजाम, शॉकिंग है वीडियो

0
Viral: प्लेन के पीछे खड़े होने का देख लीजिए अंजाम, शॉकिंग है वीडियो
Viral: प्लेन के पीछे खड़े होने का देख लीजिए अंजाम, शॉकिंग है वीडियो

प्रिंसेस जूलियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर खड़े लोगImage Credit source: X/@NoContextHumans

कैरेबियाई द्वीप के दक्षिणी हिस्से में स्थित सिंट मार्टेन देश से एक बेहद नाटकीय वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें माहो बीच पर घूमने गए लोगों को उड़ान भरने की तैयारी करते एक जेट के बिल्कुल पास खड़े देखा जा सकता है. जाहिर है, आप सोच रहे होंगे कि टेकऑफ के दौरान प्लेन के इतने करीब खड़े होने पर इन लोगों का क्या हाल हुआ होगा. अब वायरल क्लिप में अंजाम भी देख लीजिए.

जानकारी के अनुसार, प्रिंसेस जूलियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ठीक बाहर स्थित यह समुद्र तट रोमांच पसंद पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र है. क्योंकि, यह जगह रनवे से महज 50 मीटर की दूरी पर है, और प्लेन बीच पर घूमने वालों से महज 20 फीट की ऊंचाई से उड़ता है, जो एक अनोखा पर खतरनाक आकर्षण पैदा करता है.

वायरल हो रहे वीडियो में एक बड़ा एमडी-80 सीरीज का प्लेन टेकऑफ के लिए तैयार होता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि टूरिस्ट बीच से लगे एयरपोर्ट की फेंसिंग के पास इकट्ठा हो रहे हैं. उनमें से कुछ लोगों को हंसते हुए और वीडियो फिल्माने के लिए फोन निकालते हुए सुना जा सकता है, जबकि अन्य लोग इस रोमांच को करीब से अनुभव करने के लिए फेंसिंग की ओर बढ़ते हैं. ये भी देखें:प्रेमी के साथ होटल गई लड़की, फोन ऑन करते ही हुआ कुछ ऐसा, लड़के ने कर लिया ब्रेकअप

वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही प्लेन के इंजन स्टार्ट होते हैं, हवा का एक बेहद शक्तिशाली झोंका भीड़ को चीरता हुआ आगे बढ़ता है. वहीं, लोग चीखते-चिल्लाते हुए जमीन पर गिरते हैं, और उनका सामान हवा में उछल जाता है. इस दौरान कुछ लोग गिरने से बचने के लिए जमीन पर लेट जाते हैं. हालांकि, आगे का सीन बेहद चौंका देने वाला है, वो आप खुद वीडियो में देख लीजिए. ये भी देखें: पाकिस्तानियों को विदेशी ने PAK में ही दिखाई उनकी औकात, देखें वीडियो

यहां देखें वीडियो

सोशल साइट एक्स पर शेयर हुए इस वीडियो ने काफी ध्यान आकर्षित किया. नेटिजन्स ने बीच पर जाने वालों की इस हरकत पर उनकी जमकर आलोचना की है. कई यूजर्स ने इसे बेवकूफाना, खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना करार दिया. वहीं, चर्चित अमेरिकी उद्योगपति ब्रायन जॉनसन ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 100 मीटर के भीतर 120-130 डीबी आपकी सुनने की क्षमता को तुरंत नुकसान पहुंचने के लिए काफी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fashion Tips: इंडियन वियर में मिलेगा मॉडर्न लुक, अपनाएं ये टिप्स एंड ट्रिक्स| ‘मॉस्को नहीं, कीव में मिलो’, जेलेंस्की ने ठुकराया पुतिन का प्रस्ताव – भारत संपर्क| MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी के घर में घुसे नकाबपोश, CCTV के तार काटे – भारत संपर्क| Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…