पानी पानी हुआ AC कोच, बारिश में टपकने लगी ट्रेन की छत; भीग गए यात्री Video … – भारत संपर्क

0
पानी पानी हुआ AC कोच, बारिश में टपकने लगी ट्रेन की छत; भीग गए यात्री Video … – भारत संपर्क

ट्रेन के अंदर बारिश के पानी की धार
भारतीय रेलवे ने करोड़ो रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन का विस्तार कर दिया, भाप वाले इंजन से बंदे भारत ट्रेन ला दी. ट्रेनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. रेलवे की कमियों में सुधार आ रहा है. लेकिन कई बार कुछ ऐसी चीजें सामने आती हैं जिनसे रेलवे की कुछ खामियां उजागर हो जाती है. जो कहीं ना कहीं रेलवे प्रशासन के लिए बड़ी मुसीबत बन जाती है. हाल में ही 14 अगस्त को जबलपुर-अम्बिकापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में एक गंभीर समस्या सामने आई.
जबलपुर से दोपहर 2 बजे रवाना हुई ट्रेन के एसी कोच C-1 की छत में लीकेज होने के कारण बारिश का पानी ट्रेन के कोच के अंदर बहने लगा, जिससे मुसाफिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिन यात्रियों की सीट के पास पानी गिर रहा था उन्होंने खड़े होकर अपना सफर तय किया. इस बीच यात्रियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है.
ट्रेन के कोच के अंदर बारिश के पानी की धार
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ट्रेन के कोच के अंदर बारिश के पानी की धार बह रही है. इस स्थिति ने यात्रियों को परेशानी में डाल दिया, खासकर उन लोगों के लिए जो यात्रा के दौरान आराम की उम्मीद कर रहे थे. पानी के बहाव ने कोच के भीतर गंदगी और अव्यवस्था को जन्म दिया, जिससे सफर पर प्रभाव पड़ा. लोग इसको लेकर काफी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें

रेलवे ने दिए जांच के आदेश
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने रेलवे का ध्यान खींचा. पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया और रेल अधिकारियों को इसकी जांच करने के निर्देश दिए. अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रेन की छत में सुधार कार्य करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इस लीकेज को ठीक करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और यात्रियों को बिना किसी परेशानी के यात्रा का अनुभव हो.
रेलवे के रखरखाव पर उठ रहे सवाल
रेलवे विभाग ने यह भी साफ किया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है, और इस तरह की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा. हालांकि इस घटना ने रेलवे के रखरखाव कार्यों पर सवाल उठाया है और इस बात की आवश्यकता को उजागर किया है कि नियमित निरीक्षण और मरम्मत के काम को सुनिश्चित किया जाए ताकि यात्रियों को इस तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े.
फिलहाल रेलवे विभाग ने वीडियो की समीक्षा कर ली है और ट्रेन के रखरखाव के लिए सुधारात्मक कदम उठाने का काम तेजी से शुरू कर दिया है. ये घटना एक चेतावनी भी है कि सार्वजनिक परिवहन में यात्रा के दौरान यात्रियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और फौरन इसका समाधान किया जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क| 300 के पार इंग्लैंड, T20I में पहली बार बना इतना बड़ा स्कोर, टूटा गया टीम इं… – भारत संपर्क| BHU की छात्रा रहीं सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, काशी से सीखा… – भारत संपर्क| Jagdeep Chhokar: नहीं रहे प्रोफेसर छोकर, जिनकी पहल पर चुनावी राजनीति में आई थी…