तीन नंबर एमटीके कैंटिन के पास लगा वाटर कूलर खराब- भारत संपर्क
तीन नंबर एमटीके कैंटिन के पास लगा वाटर कूलर खराब
कोरबा। कोयला मजदूर सभा ने कुसमुंडा परियोजना के तीन नंबर एमटीके कैंटिन के पास वाटर कूलर सुधार कराने की मांग को लेकर परियोजना अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने बताया कि कुसमुण्डा परियोजना के 03 नबर एमटीके कैन्टीन के पास लगे वाटर कूलर के खराब हो हो गई है। इस कारण कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि वाटर कूलर तीन दिन पूर्व से खराब हो चुका है। इस कारण कर्मचारियों को शीतल पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही बरकुटा एमटीके में बना कैंटिन जो लगभग एक माह पूर्व से बंद पड़ा हुआ है। इससे बरकुटा एमटीके में कार्यरत कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।