घरों में घुस रहा पानी, निर्माणाधीन सडक़ बनी जी का जंजाल, जल…- भारत संपर्क
घरों में घुस रहा पानी, निर्माणाधीन सडक़ बनी जी का जंजाल, जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं, बढ़ी परेशानी
कोरबा। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत ग्राम माखनपुर से जुनापारा तक ढाई किलोमीटर लंबी सडक़ का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य की धीमी गति से बारिश में ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है और निर्माणाधीन सडक़ पर जमा होने के साथ सडक़ किनारे निवासरत लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है।
बुधवार को हुई तेज बारिश के चलते गांव की गलियों में पानी भर गया और कई घरों में वर्षा का पानी घुस गया। ग्रामीणों ने बताया कि सडक़ निर्माण के दौरान सडक़ की ऊंचाई तो बढ़ा दी गई है, लेकिन जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे बारिश का पानी अब निचले घरों में प्रवेश कर रहा है। माखनपुर के ग्रामीणों का कहना है कि सडक़ बननी तो चाहिए, लेकिन बरती जा रही लापरवाही से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि निर्माण कार्य के दौरान जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति फिर उत्पन्न न हो।