छुरी क्षेत्र में पानी की किल्लत ने बढ़ा दी लोगों की परेशानी- भारत संपर्क
छुरी क्षेत्र में पानी की किल्लत ने बढ़ा दी लोगों की परेशानी
कोरबा। छुरीकला नगर में की जा रही नल जल आपूर्ति चार दिनों से ठप होने से लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।जलापूर्ति बहाल करने कोई पहल नहीं की जा रही है इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
गर्मी की शुरूआत होने से पहले ही पानी की समस्या खड़ी होने लगी है। नगर में जलापूर्ति पिछले चार दिनों से ठप है। वर्तमान में नलजल आपूर्ति जल आवर्धन योजना के तहत आधे नगर में की जाती है परंतु नल जल आवर्धन फिल्टर में खराबी व सफाई कार्य किये जाने से आपूर्ति बाधित हो गई है। इससे नगरवासियों को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। कभी मोटर खराब होना तो कभी पाइप फूट जाने से आए दिन क्षेत्र में जलापूर्ति ठप हो जाती है। पानी समस्या हल करने के लिए पंचायत में पानी टैंकर होते हुए भी वार्डों में पानी आपूर्ति नहीं की जाती जबकि पानी समस्या सभी वार्डों में है इसके बाद भी कुछ वार्डों में ही टैंकर भेजी जाती है। इंदिरा चौक वार्ड में दो तीन दिनों के अंतराल में नलजल आपूर्ति की जाती है तथा पानी आपूर्ति की कोई समय सीमा आज तक निर्धारित नहीं की गई है। कभी दोपहर तो कभी सुबह 5 बजे तो कभी रात में आपूर्ति की जाती है इससे वार्ड के लोगों को पानी आपूर्ति का पता ही नहीं चलता। इससे वार्ड के लोगों को पानी से वंचित होना पड़ता है। वहीं इस वार्ड पार्षद द्वारा मूलभूत समस्याओं को दूर करने ध्यान नहीं दिया जाता।