Wayanad Landslide: वायनाड में तबाही के बाद साउथ सुपरस्टार्स ने अपनी तिजोरी खोल… – भारत संपर्क

0
Wayanad Landslide: वायनाड में तबाही के बाद साउथ सुपरस्टार्स ने अपनी तिजोरी खोल… – भारत संपर्क
Wayanad Landslide: वायनाड में तबाही के बाद साउथ सुपरस्टार्स ने अपनी तिजोरी खोल दी

साउथ सुपरस्टार्स ने मदद के लिए हाथ बढ़ायाImage Credit source: PTI

केरल के वायनाड में दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश आफत बन गई. बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई. इस भूस्खलन के बाद अबतक 254 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में लोग फंसे हैं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. वायनाड से आ रहीं तस्वीरें वहां के हाल बयां कर रही हैं. इसी बीच कई मलयालम एक्टर्स ने भूस्खलन के पीड़ितों की मदद के लिए Chief Minister Relief Fund में डोनेशन दिया है. मलयालम सुपरस्टार ममूटी और उनके बेटे दुलकर सलमान ने 25 लाख रुपये और 15 लाख रुपये का कॉन्ट्रिब्यूट किए हैं.

वहीं, ममूटी का चैरिटेबल ट्रस्ट भी जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है. साथ ही भूस्खलन प्रभावित पीड़ितों को जरूरी सामान मुहैया कराने में जुटा हुआ है. इसमें फूड आइटम, दवाइयां, कपड़े और दूसरी जरूरत की चीजें भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें

साउथ सुपरस्टार्स ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया

एक और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. तो वहीं दूसरी ओर प्रभावित परिवारों की मदद के लिए साउथ सुपरस्टार्स भी आगे आ गए हैं. ममूटी और दुलकर सलमान के बाद फहाद फासिल और उनकी पत्नी नजरिया नाजिम ने भी जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये डोनेट किए हैं.

फहाद फासिल की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक एक बयान जारी कर लिखा कि- माननीय मुख्यमंत्री, केरल… वायनाड के लोगों के लिए भारी मन से लिख रहे हैं. प्रभावित परिवारों की मदद के लिए शामिल वालंटियर और रेस्क्यू टीम के साथ हमारी सरकार के चल रही कोशिशें सराहनीय रहे हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान लोगों के साथ हैं. इसमें आगे लिखा था- राहत और मदद के लिए हम मुख्यमंत्री राहत कोष में केवल पच्चीस लाख रुपये डोनेट कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह मामूली योगदान उन लोगों की मदद करेगा, जिन्हें सख्त जरूरत है.

रश्मिका मंदाना ने लोगों की मदद की

वहीं, ‘एनिमल’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने आहत हुए लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. एक्ट्रेस ने सीएम रिलीफ फंड में 10 लाख रुपये डोनेट किए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क