हमें युद्ध का डर नहीं…अमेरिकी हमले का देंगे जोरदार जवाब, ईरान ने अमेरिका को दी धमकी…

0
हमें युद्ध का डर नहीं…अमेरिकी हमले का देंगे जोरदार जवाब, ईरान ने अमेरिका को दी धमकी…
हमें युद्ध का डर नहीं...अमेरिकी हमले का देंगे जोरदार जवाब, ईरान ने अमेरिका को दी धमकी

ईरान-अमेरिका में बढ़ा तनाव. (फाइल फोटो)

जॉर्डन हमले में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद अमेरिका ईरान में तनाव बढ़ गया है. अमेरिका ने संकेत दिया है कि वह रविवार के ड्रोन हमले के मद्देनजर मध्यपूर्व में जवाबी हमले की तैयारी कर रहा है. बता दें कि जॉर्डन के अमेरिकी बेस पर 3 लोग मारे गए और कम से कम 40 सैनिक घायल हो गए.

वहीं ईरान ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा कि वह इस्लामिक गणराज्य पर किसी भी अमेरिकी हमले का निर्णायक जवाब देने को तैयार है. ईरान-अमेरिका में तनाव के बाद अब चिंता बनी हुई है कि किसी भी हमले से जंग तेज हो सकती है. यह क्षेत्र पहले से ही गाजा पट्टी में हमास पर इजराइल के चल रहे युद्ध और लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों के हमलों से परेशान है.

क्रूज़ मिसाइल को मार गिराया

अधिकारियों ने कहा कि जलमार्ग में अमेरिकी नौसेना के विध्वंसक ने मंगलवार देर रात हूती विद्रोहियों द्वारा लॉन्च की गई एक एंटी-शिप क्रूज़ मिसाइल को मार गिराया. यह हमला प्रमुख समुद्री व्यापार मार्ग पर गश्त कर रहे अमेरिकी बलों को निशाना बनाकर किया गया था.

ये भी पढ़ें

हमले का निर्णायक जवाब देगा ईरान

ईरानी चेतावनियां सबसे पहले न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत अमीर सईद इरावानी की ओर से आईं. सरकारी आईआरएनए समाचार एजेंसी के अनुसार, उन्होंने देर रात ईरानी पत्रकारों को एक ब्रीफिंग दी. आईआरएनए ने इरावानी के हवाले से कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक किसी भी बहाने से काउंटी, उसके हितों और नागरिकों पर किसी भी हमले का निर्णायक रूप से जवाब देगा. उन्होंने विस्तार से बताए बिना किसी भी संभावित ईरानी प्रतिशोध को मजबूत प्रतिक्रिया बताया.

संयुक्त राष्ट्र में ईरानी मिशन ने बुधवार को इरावानी की टिप्पणी पर जवाब नहीं दिया. इरावानी ने इस बात से भी इनकार किया कि ईरान और अमेरिका ने पिछले कुछ दिनों में मध्यस्थों के माध्यम से या सीधे किसी भी संदेश का आदान-प्रदान किया था.

अमेरिकी धमकियों पर पलटवार

लेकिन ईरान की सरकार ने जॉर्डन में बेस पर हमले के लिए जवाबी कार्रवाई की अमेरिकी धमकियों पर ध्यान दिया है. रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर जनरल होसैन सलामी ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा, हम कोई भी धमकी बिना जवाब दिये नहीं छोड़ते. आईआरएनए के अनुसार, उन्होंने कहा कि हमें युद्ध का कोई डर नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: 70 दिनों के बाद तेजिंदर बग्गा की हुई बिग बॉस से छुट्टी, सलमान ने… – भारत संपर्क| विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद