हम कृपा पर नहीं जीते… शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी के किस सांसद पर भड़के पप्पू…

0
हम कृपा पर नहीं जीते… शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी के किस सांसद पर भड़के पप्पू…
हम कृपा पर नहीं जीते... शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी के किस सांसद पर भड़के पप्पू यादव?

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव

बिहार के पूर्णिया जिले से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतने वाले सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव लोकसभा में शपथ ग्रहण के दौरान आज मंगलवार को सदन में मौजूद सत्ता पक्ष के सांसद पर भड़क गए. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं छठी बार सांसद बना हूं. आप कृपा पर जीते हैं और मैं अकेले जीता हूं. साथ ही उन्होंने शपथ ग्रहण के दौरान फिर से नीट परीक्षा कराए जाने की मांग की.

शपथ ग्रहण के दौरान सांसद जब पप्पू यादव ने ‘बिहार जिंदाबाद’ और ‘सीमांचल’ के नारे लगाए तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने उनके नारों पर आपत्ति जताई. इस दौरान वह पीठासीन अधिकारी भतृहरि महताब के पास आते हुए साथी सांसदों से कहा, “आपसे ज्यादा मैं छठी बार सांसद चुना गया हूं. मुझे क्या बोलना है, इसके लिए किसी से ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता नहीं है. आप हमको सिखाइएगा.” उन्होंने आगे कहा, “आप कृपा पर जीते हैं. मैं अकेला लड़ता हूं. मैं चौथी बार निर्दलीय चुनाव जीतकर आया हूं. आपको मुझे बताने की कोई जरूरत नहीं है.”

ये भी पढ़ें

‘री-नीट’ लिखी टी-शर्ट पहन ली शपथ

इससे पहले राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव नीट-यूजी की फिर से परीक्षा कराए जाने की मांग करते हुए आज मंगलवार को री-नीट लिखी हुई टी-शर्ट पहनकर सदन में पहुंचे थे. इसी में उन्होंने सदस्यता की शपथ भी ली. बतौर सांसद पप्पू यादव ने शपथ लेने के बाद फिर से नीट की परीक्षा कराने की मांग भी की, हालांकि उनकी इस बात को रिकॉर्ड से हटा दिया गया.

शपथ ग्रहण के बाद सोशल मीडिया X पर अपने पोस्ट में पप्पू यादव ने कहा कि शपथ ग्रहण के साथ संसदीय जीवन की एक और पारी शुरू हो गई है. हमारा उद्देश्य है कि पूर्णिया मॉडल पूरे बिहार में सेवा, न्याय और विकास की राजनीति का आदर्श बने. साथ ही उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण के दौरान नीट की फिर से परीक्षा कराए जाने की मांग की. इसके अलावा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग भी की.

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग

चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने और फिर टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पप्पू यादव ने संवाददाताओं से कहा कि लाखों छात्र फिर से नीट की परीक्षा कराए जाने मांग कर रहे हैं और हम मानते हैं कि उनकी मांग मानी जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी दिया जाना चाहिए.

नीट-यूजी की पेपर लीक मामले को लेकर देशभर में भारी प्रदर्शन किया जा रहा है. इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से देश के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. नीट की परीक्षा पिछले महीने 5 मई को देश के 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इसमें 14 विदेशी शहरों में भी परीक्षा कराई गई. इस परीक्षा में 23 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…| गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क| हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर  टागरगांव और रायकेरा में लगाया गया …- भारत संपर्क