हमने सभी वादों को पूरा करके दिखाया, कांग्रेस ने सनातन धर्म का अपमान किया…… – भारत संपर्क

0
हमने सभी वादों को पूरा करके दिखाया, कांग्रेस ने सनातन धर्म का अपमान किया…… – भारत संपर्क

नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के खजुराहो पहुंचे हुए हैं. जहां, उन्होंने बीजेपी बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन विजय का संकल्प लेने का है. हमने कहा था कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा के रहेंगे, उसे हमने पूरा किया. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वादा किया था जिसे हमने पूरा किया. मोदी जी के 10 सालों में हमने अपने हर वादे पूरे किए हैं. हमने सेना को लेकर वन रैंक, वन पेंशन का वादा किया था, उसे भी पूरा किया.
वहीं, विरोधियों पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से सनातन धर्म का अपमान किया है. इनके नेता भी अक्सर सनातन धर्म के खिलाफ बयान देते रहते हैं. जबकि मोदी जी ने पूरी दुनिया में सनातन को आगे बढ़ाने का काम किया है. आने वाला चुनाव हमें भारत को महान बनाने का चुनाव है. अगला चुनाव भारत को दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने का है. इसलिए एमपी में हमें सभी-सभी सीटों कप कमल खिलाना है.
370 अतिरिक्त वोट सुनिश्चित करने के लिए कहा
मध्य प्रदेश की चार लोकसभा सीटों मुरैना, भिंड, गुना और ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की बूथ प्रबंधन समिति के लगभग 400 नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में शामिल एक स्थानीय बीजेपी नेता ने शाह के हवाले से कहा कि प्रत्येक वोट पार्टी के लिए मायने रखता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पिछले चुनाव की तुलना में हर बूथ पर 370 अतिरिक्त वोट सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
नेताओं के साथ वन-टू-वन चर्चा की
पीटीआई ने एक नेता के हवाले से कहा कि लोकसभा चुनाव में करीब 100 दिन बचे हैं. केंद्रीय मंत्री ने जमीनी स्थिति जानने के लिए पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ वन-टू-वन बैठक भी की और लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की. नेता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं से पार्टी के वोट को 10 फीसदी बढ़ाने का प्रयास करने का भी आग्रह किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क