हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे… लालू के ऑफर पर नीतीश कुमार का जवाब

0
हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे… लालू के ऑफर पर नीतीश कुमार का जवाब
हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे... लालू के ऑफर पर नीतीश कुमार का जवाब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के पाला बदलने वाले ऑफर को खारिज कर दिया है. शनिवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दो बार गलती से इधर-उधर हो गए थे. अब हम हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ-साथ देश का भी विकास करेंगे. लालू यादव ने नए साल पर कहा था कि अगर नीतीश कुमार आना चाहते हैं, तो उनके लिए दरवाजा खुला है. नीतीश कुमार को भी अपना दरवाजा खोलकर रखना चाहिए.

नीतीश कुमार ने कहा कि जब बिहार ने हमें काम करने का मौका दिया तो बिहार की स्थिति बदल गई. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है. हम दो बार गलती से इधर उधर हो गए. अब हम हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ-साथ देश का विकास करेंगे. बिहार की जनता ने हमें 24 नवंबर 2005 से काम करने का मौका दिया.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम लगातार बिहार के सभी क्षेत्रों और वर्गों के विकास पर काम कर रहे हैं. लोग शाम के बाद घरों से बाहर निकलने से डरते थे. अस्पतालों में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं थी, सड़कें जर्जर थीं. शिक्षा की स्थिति अच्छी नहीं थी. अक्सर हिंदू और मुसलमानों के बीच विवादों की खबरें आती रहती थीं.

क्या कहा था लालू यादव ने?

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नए साल पर मीडिया से बात करते हुए कई सवालों का जवाब दिया था. लालू से नीतीश कुमार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि उनके लिए दरवाजे खुले हैं. नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए. अगर नीतीश कुमार साथ आते हैं तो साथ क्यों नहीं लेंगे, साथ ले लेंगे. नीतीश कुमार बीच-बीच में भाग जाते हैं, हम उन्हें माफ कर देंगे.

लालू यादव के इस बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई थी. सभी की निगाहें नीतीश कुमार प्रतिक्रिया पर टिकी थी. जिसके बाद अब नीतीश कुमार ने साफ-साफ कह दिया है कि वो कहीं नहीं जाने वाले हैं, जहां हैं वहीं रहेंगे. इसके साथ-साथ नीतीश कुमार ने अपनी दो बार गलती वाली बात भी दोहराई, जिसका जिक्र वो अक्सर करते आ रहे हैं.

नीतीश को लेकर कैसे लगने लगी थी अटकलें?

दरअसल, बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में जेडीयू के मुखिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में प्रगति यात्रा निकाल रहे हैं और अलग-अलग जिलों का दौरा कर वहां की परेशानियों को जान रहे हैं. नीतीश कुमार ने जब यह यात्रा शुरू की थी तो वहां, पर राज्य के दोनों डिप्टी सीएम नजर नहीं आए थे. इसके बाद से कयासों का बाजार गर्म हो गया था कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार और बीजेपी में दूर बढ़ रही है. हालांकि, अब नीतीश ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में खेलने के लिए PSL छोड़ने को तैयार पाकिस्तानी खिलाड़ी, अगले साल हो सक… – भारत संपर्क| पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क| Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क| वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में आंधी के बाद झमाझम बारिश, कई इलाकों में गिरे पेड़; जानें कब…