गले में पहनिए कैप्सूल, भाग जाएगा स्ट्रेस! ऋतिक रोशन के फिटनेस ट्रेनर से जानिए |…

0
गले में पहनिए कैप्सूल, भाग जाएगा स्ट्रेस! ऋतिक रोशन के फिटनेस ट्रेनर से जानिए |…
गले में पहनिए कैप्सूल, भाग जाएगा स्ट्रेस! ऋतिक रोशन के फिटनेस ट्रेनर से जानिए

क्या है हील कैप्सूल

H.E.A.L. Capsule: आज के दौर में लोग तनाव और डिप्रेशन जैसी दिक्कतों का ज्यादा सामना करने लग गए हैं. स्ट्रेस की समस्या न सिर्फ बड़े लोगों तक बल्कि बच्चों तक भी पहुंच गई है. तनाव हमारी ओवरऑल हेल्थ पर असर डालता है. लेकिन अगर हम आपको कहें कि गले में सिर्फ एक कैप्सूल पहनने से सारा तनाव आपसे दूर हो जाएगा! तो ये जानकर शायद आप भी हैरान हो जाएंगे.

दरअसल, बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के फिटनेस ट्रेनर क्रिस गेथिन ने ऐसा ही एक कैप्सूल अपने गले में पहना है. इसका नाम है H.E.A.L. Capsule. आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा. क्रिस गेथिन ने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करके दावा किया है कि ये कैप्सूल पहनकर उन्हें काफी फायदा मिला है. तो आइए जानते हैं इसके बारे में…

क्या है H.E.A.L. Capsule

दरअसल, H.E.A.L. Capsule क्वांटम एनर्जी के जरिए हमारे स्वास्थ्य को बेहतर करने की कोशिश करता है. ये कैप्सूल ज्वेलरी की तरह ही है, जिसे आप अपनी पॉकेट में रख सकते हैं या फिर गले में भी पहन सकते हैं. इस कैप्सूल में टाइटेनियम की 5 छोटी-छोटी गेंद के आकार की चीजें हैं.

दावा किया जाता है कि इनमें 80 के लगभग, विटामिन, मिनरल्स और ऑर्गनिक प्लांट एक्सट्रैक्ट है. इस कैप्सूल स्पैशल हीलिंग फ्रीक्वेंसी पाई जाती है. बता दें कि क्वांटम एनर्जी के जरिए ये कैप्सूल के मूड को बूस्ट करने की कोशिश करता है.

क्या है क्वांटम एनर्जी

क्वांटम एनर्जी पूरे ब्रह्मांड में है. यही शक्ति हमारी बॉडी के सेल्स में भी है. ये हमारी हेल्थ, वेलनेस और एनर्जी लेवल को बनाए रखने के लिए जरूरी है. दरअसल, हमारे आसपास जो भी चीजें हैं, उन सभी में क्वांटम एनर्जी पाई जाती हैं. इस किसी चीज में स्थापित किया जा सकता है. इसी एनर्जी को H.E.A.L. Capsule में फिट किया गया है.

क्रिस गेथिन ने बताया है कि उन्होंने इलेक्ट्रोमेग्नेटिक फ्रीक्वेंसी के नेगेटिव प्रभाव से बचने के लिए इसे गले में पहना है. दरअसल, ये एक ऐसा रेडिएशन है, जो हमारे डीएनए और सेल्स को खत्म कर सकता है. यही रेडिएशन एक्स रे मशीन से भी निकलता है. आपको बता दें कि ये कैप्सूल स्ट्रेस, एंग्जायटी, डिप्रेशन और पर्सनल लॉस से उबरने में फायदेमंद बताया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क