ऑफिस में इन एक्ट्रेसेस की तरह पहनें सिंपल सूट, मिलेगा ग्लैमरस लुक

राशा थडानी ने थ्रेड वर्क पैंट स्टाइल सूट पहना है. साथ ही मैचिंग प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया है. ओपन हेयर, मिनिमल मेकअप और बैंगल्स के साथ में लुक को कंप्लीट किया है. आप भी ऑफिस में ग्लैमरस लुक के लिए इस तरह का थ्रेड वर्क लाइट वेट सूट पहन कर जा सकती हैं. साथ ही ये गर्मियों में कंफर्टेबल भी रहेगा. ( Credit : rashathadani )