संगीत नाइट में श्वेता तिवारी की तरह पहनें अनारकली सूट, सब करेंगे आउटफिट की तारीफ
श्वेता तिवारी ने प्लेन अनारकली सूट पहना है. सूट के नेक और दुपट्टे पर गोटा पट्टी वर्क हुआ है. साथ ही हैवी इयररिंग्स, मिनिमल मेकअप और कर्ली हेयर स्टाइल के साथ लुक को कंप्लीट किया है. आप भी संगीत फंक्शन के लिए उनके इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. ( Credit : shweta.tiwari )