वट सावित्री पर पहनें ‘अनुपमा’ जैसी साड़ियां, फेस्टिव परफेक्ट मिलेगा लुक

वट सावित्री के लिए रूपाली गांगुली का ये लुक परफेक्ट है. आप इस दिन यलो कलर की कलरफुल फूल पत्तियों के डिजाइन वाले बॉर्डर की बनारसी साड़ी वियर कर सकती हैं. एक्ट्रेस की तरह साथ में रेड कलर का बनारसी फैब्रिक का स्टॉल दूसरे शोल्डर पर ड्रेप करें, साथ ही ब्लाउज भी रेड ही रखें. इस तरह से एक खूबसूरत कंट्रास्ट क्रिएट होगा.