ब्लैक साड़ी के साथ पहनें इस तरह के गहने, हर कोई करेगा लुक की तारीफ
![ब्लैक साड़ी के साथ पहनें इस तरह के गहने, हर कोई करेगा लुक की तारीफ ब्लैक साड़ी के साथ पहनें इस तरह के गहने, हर कोई करेगा लुक की तारीफ](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/jewelry-idea-for-black-color-saree-1024x576.jpg?v=1739124736)
ब्लैक साड़ी के साथ कैसी ज्वेलरी पेयर करनी है, उसके लिए आप भाग्यश्री के इस लुक से आइडिया लें. ब्लैक के साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी भी बढ़िया लुक देती है. खासतौर पर अगर आपकी साड़ी में ग्रे कलर का मैच हो तो ऑक्सीडाइज ज्वेलरी चुने. किसी ऑफिशियल इवेंट के लिए भी ये ज्वेलरी बेस्ट रहती है.