गर्मियों में पहनें इन लाइट कलर्स के कपड़े, गर्मी का नहीं होगा एहसास


गर्मियों के लिए बेस्ट लाइट कलर्सImage Credit source: rubinadilaik/jannatzubair/Instagram
गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है. इस मौसम में चिलचिलाती धूप और उमस की वजह से कपड़ों का चुनाव करना भी मु्श्किल हो जाता है. कहीं भी बाहर जाने से पहले ये सोचना पड़ता है कि क्या पहनें. खास तौर पर कपड़ों का रंग बहुत मायने रखता है. क्योंकि गर्मियों में डार्क कलर्स के कपड़े पहनने शरीर जल्दी गर्म होता है और पसीना ज्यादा आता है. ऐसे में आपको गर्मियों में लाइट कलर्स चुनने चाहिए.
हल्के रंग जैसे सफेद, हल्का नीला या पीला, सूरज की रोशनी को ज्यादा सोखते नहीं हैं. इससे शरीर ज्यादा गर्म नहीं होता. साथ ही ये ठंडक का एहसास देते हैं. इसलिए गर्मियों में हल्के रंग पहनना न सिर्फ स्टाइलिश होता है, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. तो चलिए जानते हैं गर्मियों के लिए बेस्ट लाइट रंग कौन से हैं, जिन्हें आप स्टाइल कर सकती हैं.
बेज कलर
बेज कलर आज कल काफी ट्रेंड में है. वैसे तो ये कलर सर्दियों में भी काफी पसंद किया जाता है. लेकिन हल्का होने की वजह ये इस कलर के कपड़ों को आप गर्मियों में आराम से पहन सकती हैं. ये रंग शरीर को तो ठंडा रखेगा ही. साथ ही ट्रेंडिंग होने की वजह से आपको स्टाइलिश लुक भी देगा. इसके लिए आप सोनम बाजवा के इस सूट से आइडिया ले सकती है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने रेड कलर का दुपट्टा कॉन्ट्रास्ट में लिया है.
लेमन कलर
लेमन कलर के कपड़े गर्मियों में पहनने के लिए एक अच्छी च्वाइस हो सकते हैं. ये कलर काफी लाइट होता है और सूरज की रोशनी में बेहद प्यारा लगता है. इसके लिए आप जन्नत जुबैर के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं. एक्ट्रेस की ये ड्रेस लेमन कलर में बेहद प्यारी लग रही है. साथ ही सूरज की रोशनी में ये काफी हाईलाइट भी हो रही है.
बेबी पिंक कलर
गर्मियों में बेबी पिंक कलर के आउटफिट भी शरीर को ठंडा रखने के लिए बेस्ट हैं. आप इस कलर की ड्रेस, टॉप , सूट या साड़ी भी पहन सकती हैं. ये आपको एक कूल लुक देंगा और आपको फ्रेश भी फील कराएगा. यहां जान्हवी कपूर ने भी पिंक कलर की साड़ी पहनी है जो उनके स्किन टोन पर खूब जच भी रही है. आप भी इस कलर को इस समर सीजन जरूर ट्राई करें.
मिंट ग्रीन
रूबीना दिलैक ने मिंट ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है. ये कलर गर्मियों में काफी पसंद किया जाता है. इंडियन स्किनटोन पर ये रंग खूब जचता है. अगर आप धूप में निकल रही हैं तो ये सूरज की रोशनी में हाईलाइट होता है और काफी प्यारा इफेक्ट देता है. इस गर्मी आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं.
अगर अब तक आप लोग गर्मियों में डार्क कलर पहनती आई हैं तो इस बार इन्हें चेज करिए. इस समर सीजन में गर्मी से बचने के लिए आप हमारे बताए इन रंगों के कपड़े पहन सकती हैं, जो आपको स्टाइलिश लुक भी देंगे.