वेडिंग फंक्शन में लगेगा रॉयल लुक, पहन लें ये स्टाइलिश वेलवेट आउटफिट


वेलवेट ड्रेस
Velvet Outfits: शादियों का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में महिलाएं अपने लुक को परफेक्ट बनाने की कोशिश में लगी रहती हैं. लेकिन स्टाइलिश लुक पाने के लिए कई बार लोगों को अपनी पसंद का आउटफिट पहनना मुश्किल हो जाता है. वही, आउटफिट को चुनें जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी हों.
ऐसे में आपइस वेडिंग सीजन में अपने रॉयल लुक को बनाए रखने के लिए आप वेलवेट आउटफिट्स पहन सकती हैं. आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के वेलवेटआउटफिट्स से भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं. आप इस तरह के लुक को रीक्रिएट करेंगी तो हर कोई तारीफें ही करेगा.
ब्लैक वेलवेट लहंगा
आप अनन्या पांडे के इस लुक से इंस्पायर हो सकती हैं. एक्ट्रेस अनन्या ने रोज़ एंब्रायडरी और गोल्ड के सीक्विन डिटेलिंग से सजे एक खूबसूरत ब्लैक लहंगे में ग्लैमरस लुक पेश किया गै. अपनी वेलवेट ब्लैक लहंगे की स्कर्ट को प्लंजिंग चोली और क्रॉप्ड जैकेट के साथ कंप्लीट किया है. आप चाहें तो इस लुक के साथ मिनिमल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं.
गोल्डन लहंगा
कियारा हमेशा अपने लुक्स के लिए जानी जाती हैं. उनका येलो वेलवेट लहंगा पर्सनैलिटी से बहुत मेल खाता था. लहंगे की फिटिंग और फ्लेयर उनके स्टैच्यू फिगर को और भी निखार रही है. इस लुक को कंप्लीट करने के लिए कियारा ने मिनिमलिस्टिक मेकअप चुना है. आप भी वेडिंग फंक्शन के लिए न्यूड या पेस्टल शेड मेकअप कर सकती हैं.
नायरा कट सूट
नायरा कट सूट आजकल काफी ट्रेंड में हैं. इसे आप वेडिंग फंक्शन में शामिल कर सकती हैं. वेलवेट फैब्रिक वाला ये नायरा कट सूट आपको कंफर्ट के साथ स्टाइलिश दिखाने में भी मदद करेगा. इस लुक के साथ आप थोड़ा डार्क मेकअप कर सकती हैं.
आजकल वेलवेट फैब्रिक का खूब ट्रेंड देखने को मिल रहा है. ये फैब्रिक कंफर्टेबल होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी होते हैं. इन्हें आप सूट, लहंगा या साड़ी के तौर पर कैरी कर सकती हैं. ये फैब्रिक आपको रॉयल लुक देगा, जिसकी तारीफें हर कोई करेगा.