Weather of Bhopal: भोपाल में फिर बरसेंगे बदरा, धूल भरी आंधी के आसार… ऐसा … – भारत संपर्क

0
Weather of Bhopal: भोपाल में फिर बरसेंगे बदरा, धूल भरी आंधी के आसार… ऐसा … – भारत संपर्क

भोपाल में फिर आंधी और बारिश के आसार
Madhya Pradesh Weather: मौसम विभाग ने भोपाल समेत प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. कहीं – कहीं धूल भरी आंधी आने की संभावना भी है. मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर और सागर में सोमवार को धूलभरी आंधी के साथ बारिश तो वहीं गुना और शिवपुरी में मंगलवार को बारिश होने के आसार हैं. उज्जैन में अगले कुछ दिनों तक धुंध रहने के आसार हैं.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, राजधानी भोपाल में आज सुबह न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं पूरे दिन धुंध छाई रही. अगले दो दिन भी भोपाल में धुंध होने के आसार हैं. सोमवार और मंगलवार को यहां आंधी और बारिश होने के आसार हैं. कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी भी चल सकती है. हालांकि तापमान में ज्यादा बदलाव के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें

भोपाल में अगले 6 दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
शनिवार 24 फरवरी को भोपाल का मौसम – न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, धुंध छाई रहेगी.
रविवार 25 फरवरी को भोपाल का मौसम – न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, धुंध छाई रहेगी.
सोमवार 26 फरवरी को भोपाल का मौसम – न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, धूलभरी आंधी और बारिश के आसार हैं.
मंगलवार 27 फरवरी को भोपाल का मौसम – न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, धूलभरी आंधी और बारिश के आसार हैं.
बुधवार 28 फरवरी को भोपाल का मौसम – न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, धुंध छाई रहेगी.
गुरुवार 29 फरवरी को भोपाल का मौसम – न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस हो सकता है, धुंध छाई रहेगी.
क्या रहेगा न्यूनतम तापमान?
शनिवार को इंदौर और सागर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, गुना और शिवपुरी का 11 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 10 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर का 13 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन का 12 डिग्री सेल्सियस, सतना का 14 डिग्री सेल्सियस, बैतूल का 13 डिग्री सेल्सियस, खंडवा का 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क| Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क