गाजियाबाद के आश्रम में वेब सीरीज वाला कांड! युवक ने साध्वी के साथ किया रेप,… – भारत संपर्क

0
गाजियाबाद के आश्रम में वेब सीरीज वाला कांड! युवक ने साध्वी के साथ किया रेप,… – भारत संपर्क

पुलिस की गिरफ्त में आश्रम संचालिका एवं उसकी सहयोगी
राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में संचालित गुरुकुल शांतिधाम में एक महिला साध्वी के साथ रेप का मामला आया है. गुरुकुल शांतिधाम में हुई इस रेप की वारदात की वजह से जिले की शांति भंग हो गई है. खबर मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने आश्रम संचालिका 60 वर्षीय दिव्य योग माया सरस्वती और उनकी सहायिका शबनम को अरेस्ट कर लिया है. हालांकि अभी भी रेप को अंजाम देने वाला आरोपी फरार है. इस आरोपी की पहचान गोकुल के रूप में हुई है.
आरोप है कि आश्रम संचालिका व महिला कर्मी ने पीड़ित साध्वी को झांसे में लेकर पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. वहीं जब वह बेहोश हो गई तो उसे रेप के लिए आरोपी गोकुल को सौंप दिया. पीड़िता के मुताबिक होश आने पर उसने घटना का विरोध किया. इस दौरान तीनों आरोपियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की थी. साथ ही उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की.

मुख्य आरोपी फरार
वारदात के बाद से ही आरोपी गोकुल आश्रम से फरार है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद आश्रम संचालिका से कड़ाई से पूछताछ की गई है. इस दौरान दोनों आरोपियों ने वारदात को कबूल किया है. गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील के मुताबिक तीसरे आरोपी गोकुल की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी गई है. उसके हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. हालांकि अभी वह अंडरग्राउंड है.
शांति की तलाश में आते हैं लोग
फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दिल्ली बॉर्डर से सटे कौशांबी में संचालित गुरुकुल शांतिधाम में योग संयमित जीवन का पाठ पढ़ाया जाता है. बड़ी संख्या में लोग यहां योगाभ्यास करने और सीखने के लिए आते हैं. अब ताजे घटनाक्रम के बाद इस तरह के आश्रमों को लेकर हड़कंप मच गया है. लोग सोचने को मजबूर हैं कि इस तरह के आश्रमों में जब यही सब होगा तो फिर शांति कहां मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Swachh Survekshan Ranking: शिमला नहीं रहा टॉप 300 की लिस्ट में, हिमाचल का सबसे साफ…| प्राचार्य पदोन्नति के क़ानूनी मामले का निराकरण किए जाने हेतु…- भारत संपर्क| Smriti Mandhana Birthday: मां ने साइंस लेने से क्यों किया था मना? पढ़ें स्मृति…| कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक, कहा- राजस्व प्रकरणों का निर्धारित… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शाहरुख-सलमान भी मलते रह जाएंगे हाथ! जब इन 5 फिल्मों से रणबीर कपूर बन जाएंगे पैसा… – भारत संपर्क