Weekend Ka Vaar: अनिल कपूर के सामने भिड़ेंगे एल्विश यादव और फैजल शेख, होगा खूब… – भारत संपर्क

0
Weekend Ka Vaar: अनिल कपूर के सामने भिड़ेंगे एल्विश यादव और फैजल शेख, होगा खूब… – भारत संपर्क
Weekend Ka Vaar: अनिल कपूर के सामने भिड़ेंगे एल्विश यादव और फैजल शेख, होगा खूब ड्रामा

वीकेंड का वार पर एल्विश यादव और फैजल शेख का आमना-सामना

बिग बॉस ओटीटी 3 में अब खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट्स भी अब फिनाले में जाने के लिए अपना गेम मजबूत करते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों को भी अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 के 4 हफ्ते पूरे हो गए हैं. अब तक शो से 6 कंटेस्टेंट्स बेघर हो चुके हैं. इस वीकेंड के वार में काफी तमाशा देखने को मिला. शो से इस बार मशहूर पत्रकार दीपक चौरसिया एविक्ट हो गए हैं. दीपक के बाहर होने से कई लोगों को झटका लगा है.

वहीं आज वीकेंड के वार में शो के होस्ट अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव और फैजल शेख को मंच पर बुलाएंगे. एल्विश और फैजल के दोस्त फिलहाल बिग बॉस के घर के अंदर मौजूद हैं और ये दोनों अपने-अपने दोस्तों को सपोर्ट करने के लिए शो के मंच पर पहुंचे हैं. इसी बीच मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जहां एल्विश और फैजल एक-दूसरे पर शब्दों से वार करते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें

अनिल कपूर दोनों का मंच पर स्वागत करते हैं और एल्विश और फैजल से पूछते हैं कि क्या लग रहा है आपको अदनान गेम सही खेल रहा है. जवाब में फैजल कहता है कि, वो मेरा दोस्त है, तो 100% वो अच्छा खेल रहा है. तभी बीच में बात काटते हुए एल्विश कहता है कि, सर झूठ बोल रहा है ये, बेकार खेल रहा है. इसके आगे फैजल तंज कसते हुए एल्विश के लिए कहते हैं कि इन्हें खुद 4 से 5 दिन लग गए थे खुद की पर्सनैलिटी को दिखाने में.

एल्विश आगे कहते हैं कि, मुझे तो ये समझ नहीं आ रहा है कि वो 4-5 दिन कौन-से हैं. मुझे तो घंटे लगे थे सर, घंटा भी न लगा मुझे तो. सीजन कोई सा भी हो, किस्सा राव साहब के है. एक तरफ एल्विश यादव अपने दोस्त लवकेश कटारिया को सपोर्ट करने बिग बॉस ओटीटी 3 के मंच पर पहुंचे थे. वहीं फैजल शेख अपने दोस्त अदनान शेख को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क| *कुनकुरी के कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के खिलाफ अग्रवाल समाज का…- भारत संपर्क| लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क| कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क