एग्जाम देने गया फिर नहीं लौटा घर का चिराग, फोन लगाकर बोला ‘मां बचा लो, मेरा…

0
एग्जाम देने गया फिर नहीं लौटा घर का चिराग, फोन लगाकर बोला ‘मां बचा लो, मेरा…
एग्जाम देने गया फिर नहीं लौटा घर का चिराग, फोन लगाकर बोला- 'मां बचा लो, मेरा किडनैप हुआ है'

बीजेपी नेता के बेटे की किडनैपिंग

बिहार के पटना जिले के दानापुर में बीजेपी नेता का बेटा बी फार्मा की परीक्षा देने गया था. परीक्षा का समय बीत जाने के बाद भी वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो घरवालों ने उसके दोस्तों और जानने वालों से संपर्क किया. फिर भी उनके बेटे का कुछ पता नहीं चला. परीक्षा देने के काफी समय बाद भी वह के बाद वह वापस नहीं लौटा.

22 जून की देर शाम आशु ने अपने मां के मोबाइल पर फोन करके खुद के अपहरण की सूचना घरवालों को दी. किडनैपिंग की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस आशु के सभी जान-पहचान के लोगों से बात कर रही है. आस-पास और उसके परीक्षा सेंटर के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आशु की खोजबीन कर रही है. आशु के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, सभी उसकी वापसी की आस जुटाए हुए बैठे हैं.

आशु की वापसी के लिए गुस्साए लोग सड़क पर उतरे

आशु के किडनैपिंग की सूचना मिलने पर भाजपा के समर्थक सड़क पर उतरे. आशु की वापसी के लिए सभी समर्थक ने सड़क को जाम कर दिया. समर्थक आशु के जल्द वापसी और कार्रवाई में तेजी लाने के लिए घटना के विरोध में दानापुर में भाजपा की पूर्व विधायक आशा सिन्हा के नेतृत्व में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. विरोध कर रहे लोग आशु की सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

वहीं पुलिस ने बताया कि आशु के गुम होने की सूचना मिली है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि आशु को खोजने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. आशु के जहां-जहां होने की संभावना है, वहां-वहां पुलिस की टीम जाकर पूछताछ कर रही है. वहीं घरवालों से किसी पर संदेह होने की बात पूछने पर किसी तरह पर कोई आरोप नहीं लगाया है. पुलिस ने घरवालों पर आश्वासन दिया है कि वो जल्द ही आशु को घर वापस लाएगी.

रिपोर्ट-सुजीत कुमार/पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: तमिलनाडु के स्कूली बच्चों ने डांस से मचाया तूफान, वीडियो पर 10 करोड़ से अधिक…| Virat Kohli vs MI: विराट कोहली ने बुमराह को मारा धक्का, पवेलियन में पटका बै… – भारत संपर्क| मानव तस्करी पर आधारित लघु फिल्म “कजरी” का मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क| स्कूलें बंद, सड़कों पर उतरे टीचर्स… आखिर क्यों हो रहा है नेपाल में ये…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से नवनियुक्त निगम-मंडल अध्यक्षों ने की सौजन्य भेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …