West Bengal HS 12th Result 2024 कल होगा घोषित, ऐसे करें चेक | WBCHSE West Bengal…
West Bengal Hs 12th Result 2024 Date And Time
पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) कल, 8 मई को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा. इंटरमीडिएट के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर जारी किए जाएंगे. WBCHSE ने 12वीं रिजल्ट की डेट पहले ही जारी कर दी थी. परिणाम दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा. वहीं रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 3 बजे के बाद एक्टिव किया जाएगा.
लिंक एक्टिव होने के बाद 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. वेस्ट बंगाल बोर्ड उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 29 फरवरी तक चली थी. एग्जाम में कुल करीब 7.8 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परिणाम जारी होने के कुछ दिनों के बाद छात्र अपने स्कूल से मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें – WBJEE 2024 की आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक
ये भी पढ़ें
West Bengal HS 12th Result 2024 कैसे करें चेक
- WBCHSE की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर जाएं.
- यहां West Bengal HS Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब इंटरमीडिएट से छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- मार्कशीट स्क्रीन पर आएगी.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
पिछले साल उच्च माध्यमिक का रिजल्ट कुल 89.25 प्रतिशत दर्ज किया गया था. कुल 7,27,807 स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास हुए थे. 100 से 90 के बीच अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को डिस्टिंक्शन दिया जाएगा. वहीं 89 से 70 अंक प्राप्त करने वालों को ए ग्रेड दिया जाएगा. 69 से 60 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ए/फर्स्ट डिवीजन, 59 से 50 अंक प्राप्त करने वालों को बी/सेकेंड डिवीजन दिया जाएगा. वहीं 49 से 34 अंक पाने वालों को सी/थर्ड डिवीजन और 35 या उससे कम अंक पाने वाले छात्रों को डी/इम्प्रूवमेंट दिया जाएगा.
बता दें कि वेस्ट बंगाल माध्यमिक का रिजल्ट 2 मई को घोषित किया गया था. 10वीं में कुल 86.31 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. परीक्षा 2 फरवरी से 12 फरवरी तक हुई थी. माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में 9 लाख से अधिक लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे.