West Bengal Madhyamik Result 2024 Live Updates: कुछ देर में जारी होंगे नतीजे |…

0
West Bengal Madhyamik Result 2024 Live Updates: कुछ देर में जारी होंगे नतीजे |…
  • 02 May 2024 08:30 AM (IST)

    WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: इस समय आयोजित हुई थी परीक्षा

    बंगाल बोर्ड 10वीं की परीक्षा 11:45 से दोपहर 3 बजे तक और सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे तक की शिफ्ट में आयोजित की गई थीं.

  • 02 May 2024 08:21 AM (IST)

    WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: इस महीने हुई थी परीक्षा

    पश्चिम बंगाल बोर्ड ने इस साल कक्षा 10 की परीक्षाएं 2 फरवरी से 12 फरवरी तक आजोजित की थीं.

  • 02 May 2024 08:15 AM (IST)

    WB Madhyamik 10th Result 2024 Live: ऐसे चेक करें रिजल्ट

    पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट को स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो कर आपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

    • आधिकारिक वेबसाइट – wbbse.org या wb.allresults.nic.in पर जाएं.
    • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
    • अपना विवरण जैसे जन्म तिथि, नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
    • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
    • भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
  • 02 May 2024 07:53 AM (IST)

    WB Madhyamik 10th Result 2024: 2023 में इस छात्र ने किया था टॉप

    2023 में पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में देवदत्त माझी ने पहला स्थान हासिल कर पूरे राज्य भर में किया. देवदत्त मांझी ने 100 में से 99.57 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.

  • 02 May 2024 07:45 AM (IST)

    WB Madhyamik 10th Result 2024: 2023 का कुल पास प्रतिशत

    2023 में पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 86.15 था. पिछली साल लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था.

  • 02 May 2024 07:30 AM (IST)

    WB Madhyamik 10th Result 2024: 2023 में इस तारीख को जारी हुआ था रिजल्ट

    2023 में 10वीं बोर्ड का परिणाम 19 मई को घोषित किया गया था. लेकिन इस साल कुछ दिन पहले जारी किए जा रहा है.

  • 02 May 2024 07:19 AM (IST)

    WB Madhyamik 10th Result 2024: 2023 में इतने लोगों ने दी परीक्षा

    साल 2023 में कुल 3,06,253 लड़कों ने पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी. वहीं, 3,76,068 लड़कियां परीक्षा में बैठी थीं.

  • 02 May 2024 07:00 AM (IST)

    WB Madhyamik 10th Result 2024: यहां देख सकते हैं रिजल्ट

    रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट – wbbse.org या wb.allresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

  • 02 May 2024 06:21 AM (IST)

    WB Madhyamik 10th Result 2024: सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

    पश्चिम बंगाल बोर्ड सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए जाएंगे 10वीं बोर्ड के नतीजे.

  • 02 May 2024 06:19 AM (IST)

    WB Madhyamik 10th Result 2024: आज जारी होगा 10वीं का रिजल्ट

    पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) आज 2 मई को 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा.

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    RRB Technician Admit Card: रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे…| IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …