ये क्या गजब हो गया!10000mAh बैटरी वाला फोन? गेम चेंजर होगा ये डिवाइस – भारत संपर्क


Realme 10000mah Battery Phone
आज के समय में स्मार्टफोन का सबसे जरूरी हिस्सा बैटरी बन गई है. चाहे कैमरा कितना भी अच्छा हो या प्रोसेसर फास्ट हो. अगर फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है, तो मजा नहीं आता. बिना बैटरी के फोन का कोई फीचर किसी कीम नहीं होता है. इसी जरूरत को समझते हुए अब कंपनियां ज्यादा बैटरी कैपेसिटी वाले स्मार्टफोन लाने की कोशिश में लगी हैं. आपको भरोसा नहीं होगा कि रियलमी कंपनी 10000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लाने वाली है. यहां नीचे जानें कि आखिर ये फोन कैसे गेमचेंजर साबित होने वाला है.
बैटरी कैपेसिटी बढ़ाने की राह पर कंंपनियां
कुछ साल पहले तक 4,000mAh बैटरी वाले फोन आम थे, लेकिन अब मार्केट में 5,000mAh बैटरी एक नॉर्मल कैपेसिटी बन चुकी है. 10,000 से 15,000 की कीमत वाले फोन में 6,000mAh बैटरी मिलना भी आम हो गया है. कई कंपनियां अब इससे भी एक कदम आगे बढ़ गई हैं.
Realme का 10,000mAh बैटरी वाला फोन
Realme ने हाल में एक कॉनसेप्ट फोन (Realme GT 7 series) से पर्दा उठाया है. इसमें 10,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है. ये फोन 320 वॉट की अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. अगर ऐसा होता है तो ये आने वाले समय में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा.
The unboxing video of the realme GT 10,000 mAh concept phone is here! Get ready for unparalleled power and performance! pic.twitter.com/22WWiIjbA8
— Chase (@ChaseXu_) May 6, 2025
बड़ी बैटरी के वजह से ये फोन बिलकुल भी मोटा या भारी नहीं होगा. कंपनी ने इसे यूजर्स के लिए वजन में काफी हल्का रखा है और थिन डिजाइन दिया है. इस फोन का वजन 215 ग्राम हो सकता है.

Realme 10000mAh Battery Phone
iQOO और OPPO जैसी कंपनियां अब 7,000mAh बैटरी वाले फोन ला चुकी हैं. Samsung ने तो काफी पहले ही इस कैटेगरी में फोन लॉन्च किया था. लेकिन अब Realme ने सभी को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
Realme के इस फोन का मकसद
Realme के मुताबिक, भारत में ज्यादातर यूजर्स बैटरी जल्दी खत्म होने से परेशान रहते हैं. लंबे सफर, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और वर्क फ्रॉम होम के चलते लोग ज्यादा बैटरी लाइफ चाहते हैं.
रियलमी का ये फोन लाने का मकसद है यूजर्स को बार-बार फोन चार्ज करने की परेशानी के मुक्ति दिलाना है. कंपनी चाहती है कि यूजर फोन को एक बार चार्ज करे और वो फोन दो दिन आराम से चले.
ध्यान दें कि फिलहाल ये स्मार्टफोन कंपनी का एक कॉन्सेप्ट है. ये मार्केट में बिक्री के लिए नहीं आया है. लेकिन जल्द ही इसका कमर्शियल वर्जन देखने को मिल सकता है.