महमूद गजनवी ने जिस सोमनाथ मंदिर को लूटा, स्कूल-कॉलेज में उसके बारे में क्या…

0
महमूद गजनवी ने जिस सोमनाथ मंदिर को लूटा, स्कूल-कॉलेज में उसके बारे में क्या…
महमूद गजनवी ने जिस सोमनाथ मंदिर को लूटा, स्कूल-कॉलेज में उसके बारे में क्या पढ़ाया जाता है?

सोमनाथ मंदिर.

सोमनाथ मंदिर पर महमूद गजनबी का हमला इतिहास का एक ऐसा अध्याय है, जिससे हर छात्र को रूबरू कराया जाता है. यूपीएससी में भी इससे संबंधित सवाल पूछे जाते हैं. शिवरात्रि से ठीक एक दिन पहले आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर ने जो दावा किया है उससे एक बार फिर यह मंदिर चर्चा में है. श्रीश्री का दावा है कि सोमनाथ मंदिर में एक हजार साल पहले तोड़े गए शिवलिंग के अवशेष आज तक मौजूद हैं. उन्होंने कहा है कि दक्षिण भारत का एक अग्निहोत्री परिवार इन अवशेषों को अपने साथ ले गया था. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें अवशेष दिखाई भी दे रहे हैं.

सोमनाथ मंदिर भारत के गुजरात का एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल है. सौराष्ट्र के पश्चिमी तट पर स्थित है, जो गिर सोमनाथ जिले में आता है. इतिहास में लिखा है कि कभी इस मंदिर के पास सेाने की बड़ी संपदा थी, लेकिन कई बार इसे लूटा और फिर से बनाया गया. 1947 और 1951 के बीच तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने इसे दोबारा शुरू कराया था.

सोमनाथ के बारे में क्या पढ़ाया जाता है?

UPSC की तैयारी वाली किताबों में सोमनाथ मंदिर के बारे में बताया गया है कि यह बहुत ही समृद्ध मंदिर था. मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग स्थापित था जो शानदार रत्नों से चमकता था. इसमें कीमती पत्थर भी लगे हुए थे. महमूद गजनबी अभियान पर बढ़ता रहा और मंदिर के पास स्थित किले तक पहुंचा. यहां गजबनी ने धावा बोला और मंदिर के पास हजारों हिंदुओं की हत्या कर दी. ऐसा कहा जाता है कि इस अभियान में गजनबी के साथ शामिल रहे लुटेरों को उस समय बहुत इनाम दिया गया था.

यूपी बोर्ड में ये बताया गया है

यूपी बोर्ड के इतिहास पाठ्यक्रम में सोमनाथ मंदिर पर हमले और उसके पुनर्निर्माण की कहानी है. इसमें बताया गया है कि महम्मूद गजनवी ने 998 ई0 से 1030 ई0 तक भारत पर शासन किया. उसने 1001 ई0 से 1027 तक भारत पर 17 बार आक्रमण किये थे, इनमें सबसे बड़ा और घातक आक्रमण 1026 में किया गया था, जिसमें सोमनाथ मंदिर को तोड़ दिया गया था और यहां की संपदा को नष्ट कर दिया गया था.

CBSE के पाठ्यक्रम में ऐसा है जिक्र

CBSE बोर्ड की NCERT की किताबों में इतिहास के पाठ्यक्रम में सोमनाथ मंदिर के बारे में बताया गया है, खास तौर से कक्षा 7 में इतिहास विषय में महमूद गजनबी के बारे में बताते हुए मंदिर का जिक्र किया गया है. इसमें बताया गया है कि महमूद गजनवी सबुक्तगीन का बेटा था जो गजनवी वंश का संस्थापक था. यह सुन्नी इस्लाम धर्म का पालन करता था. गजनबी ने 1001 ईस्वी में पहली बार हमला हुआ था. उसके बाद उसने भारत पर 17 बार हमला किया था. 1026 में महमूद गजनबी ने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया था और इसकी पूरी धन संपदा को लूट ले गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली की टीम ने WPL की पॉइंट्स टेबल में मचाई उथल-पुथल, गुजरात को फिर मिली … – भारत संपर्क| बागेश्वर धाम में ऐतिहासिक आयोजन : 251 निर्धन कन्याओं का विवाह बागेश्वर धाम द्वारा संपन्न होगा – भारत संपर्क न्यूज़ …| धर्मांतरित पति अब अपनी दलित हिंदू पत्नी और बच्चों पर…- भारत संपर्क| राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम लक्षित वर्ग को कराया…- भारत संपर्क| महमूद गजनवी ने जिस सोमनाथ मंदिर को लूटा, स्कूल-कॉलेज में उसके बारे में क्या…