फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में इजराइली ऐसा क्या कर रहे हैं, जिससे अमेरिका और कनाडा भी… – भारत संपर्क

0
फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में इजराइली ऐसा क्या कर रहे हैं, जिससे अमेरिका और कनाडा भी… – भारत संपर्क
फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में इजराइली ऐसा क्या कर रहे हैं, जिससे अमेरिका और कनाडा भी भड़क गए

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली

अमेरिका के बाद अब कनाडा ने भी वेस्ट बैंक में हिंसा भड़काने में शामिल इजरायली निवासियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली का कहना है कि कुछ इजरायली निवासियों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, साथ ही हमास नेताओं पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है.

कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्प से बात करते हुए जोली ने कहा कि प्रतिबंध लगाने को लेकर तैयारी की जा रही है. ओटावा में काम किया जा रहा. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे. वहीं कनाडा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का भी कहना है कि हिंसा करने वाले यहूदियों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा रहा है.

‘वेस्ट बैंक में हिंसा बिल्कुल अस्वीकार्य’

जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वेस्ट बैंक में हिंसा बिल्कुल अस्वीकार्य है और इसे लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति, स्थिरता बनाए रखने के लिए कदम उठाना बेहद जरूरी है. ऐसे में वेस्ट बैंक में चरमपंथियों पर प्रतिबंध जरूरी है. अमेरिका और कनाडा के इस प्रतिबंध का असर सीधे तौर पर वेस्ट बैंक में बसने वाले यहूदियों और उनके परिवार पर पड़ेगा.

वेस्ट बैंक में इजराइल ने किया यहूदी बस्तियों का निर्माण

दरअसल इजराइल ने वेस्ट बैंक में यहूदी बस्तियों का निर्माण कर रखा है, जहां काफी तादाद में इजराइली नागरिक रहते हैं. हालांकि इन बस्तियों को अधिकांश देश अवैध मानते हैं और इस पर ऐतराज जताते हैं. उधर इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग का असर वेस्ट बैंक पर भी पड़ रहा है. इजरइल के गाजा पर हमले के बाद से यहां और भी ज्यादा तनाव बढ़ गया है.

अमेरिका पहले ही लगा चुका है प्रतिबंध

आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में ही अमेरिका ने वेस्ट बैंक में इजराइलियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था. जिसके बाद वेस्ट बैंक में हो रही हिंसा में शामिल लोगों के वीजा प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया था. विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान जारी करते हुए बताया था कि विदेश मंत्रालय ने वीजा प्रतिबंध नीति के तहत वेस्ट बैंक में शांति, सुरक्षा नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क