मुंबई की जिस सोसाइटी में है सैफ अली खान का घर, वहां सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं? – भारत संपर्क

0
मुंबई की जिस सोसाइटी में है सैफ अली खान का घर, वहां सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं? – भारत संपर्क
मुंबई की जिस सोसाइटी में है सैफ अली खान का घर, वहां सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं?

सैफ अली खान का घर Image Credit source: PTI/इंस्टाग्राम

सैफ अली खान के घर 16 जनवरी की देर रात एक शख्स घुस आता है, जो उनपर चाकू से 6 वार करता है. वो मुंबई के खार वेस्ट में मौजूद सतगुरु शरण नाम की बिल्डिंग में रहते हैं. ये पॉश इलाका है. जब से सैफ के साथ ये मामला पेश आया है, उसके बाद से इस तरह के कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वो आदमी सैफ के घर में घुसा कैसे? सैफ बॉलीवुड के इतने बड़े एक्टर हैं कि उन तक पहुंचना इतना आसान नहीं है. इस बीच चलिए इस बारे में जानते हैं कि सैफ जिस बिल्डिंग में रहते हैं वहां सिक्योरिटी को लेकर क्या इंतजाम हैं.

1. सैफ किस फ्लोर पर रहते हैं ?

ये भी पढ़ें

सैफ अली खान सतगुरु शरण इमारत में 12 वी मंजिल पर रहते हैं. इस बिल्डिंग के ऊपर के दो फ्लोर (11 और 12) सैफ अली खान के हैं.

2. सैफ के साथ कितने लोग उस घर में रहते हैं?

सैफ अली खान पत्नी करीना कपूर, अपने दोनों बेटे तैमूर और जेह के साथ इस घर में रहते हैं. इस घर में तीन नौकरानी हैं. वहीं कुछ पुरुष स्टाफ भी सैफ के घर काम करते हैं, लेकिन संख्या कंफर्म नहीं है.

3. बिल्डिंग में एंट्री का प्रोटोकॉल क्या है ?

नॉर्मल गेट पर सिक्योरिटी गार्ड रहते हैं. उनको बोलने के बाद गेट खुलता है. गार्ड से बातचीत और जरूरी पूछताछ के बाद बिल्डिंग में एंट्री होती है.

4. फ्लैट में अंदर जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था क्या है?

गेट पर एक या 2 सिक्योरिटी गार्ड होते हैं. कुल दो गेट हैं. एक आगे और दूसरा पीछे की तरफ. सीसीटीवी भी लगा है. सिक्योरिटी गार्ड भी किसी विशेष सिक्योरिटी कंपनी के नहीं हैं. गार्ड जो ड्रेस पहनते हैं, उसपर बिल्डिंग का नाम यानी सतगुरु शरण ही लिखा होता है.

5. सैफ के फ्लैट में एंट्री के लिए बायोमेट्रिक है या नहीं?

बायोमेट्रिक नहीं है, लेकिन सैफ के फ्लैट में उनकी जानकारी के बिना जाना मुश्किल है, क्योंकि एक लिफ्ट है, जो सीधे सैफ के फ्लैट तक जाती है और एक कॉमन लिफ्ट है.

6. क्या एग्जिट के समय भी कोई वेरिफिकेशन होता है?

एग्जिट के समय वेरिफिकेशन को लेकर कोई खास व्यवस्था नहीं. गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ही चेक करते हैं और पूछताछ करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इत्र, चंदन, ज्वेलरी… हर महीने बाबा महाकाल का श्रृंगार भेजता है चेन्नई का … – भारत संपर्क| क्यों निकलते हैं मुंहासे? इनसे छुटकारा पाने के लिए डेली रूटीन में शामिल कर लें…| HPCL Recruitment 2025: हिंदुस्तान पेट्रोलियम में जूनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की…| छत्तीसगढ़ में किसानों की आय बढ़ने का लाभ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सहित पूरी अर्थव्यवस्था को :… – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई की जिस सोसाइटी में है सैफ अली खान का घर, वहां सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं? – भारत संपर्क