मॉस्को आतंकी हमले पर क्या बोला अमेरिका? 15 दिन पहले रूस को दी थी चेतावनी | Moscow… – भारत संपर्क

0
मॉस्को आतंकी हमले पर क्या बोला अमेरिका? 15 दिन पहले रूस को दी थी चेतावनी | Moscow… – भारत संपर्क
मॉस्को आतंकी हमले पर क्या बोला अमेरिका? 15 दिन पहले रूस को दी थी चेतावनी

मॉस्को में आतंकी हमला

मॉस्को के शॉपिंग मॉल (क्रोकस सिटी हॉल) में हुए आतंकी हमले से अमेरिका ने पल्ला झाड़ लिया है. व्हाइट हाउस प्रवक्ता जॉन किर्बी से जब अमेरिकन एंबेसी के अलर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस हमले से हमारा कोई लेना देना नहीं है. जॉन किर्बी ने कहा कि यह एक हिंसक गोलीबारी की घटना है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. हम अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. मगर हमले की तस्वीरें बहुत ही भयानक हैं और उन्हें देखना कठिन है. इस हमले के पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाए हैं.

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमारे दूतावास ने मॉस्को में सभी अमेरिकियों को किसी भी बड़े समारोह, संगीत कार्यक्रम और शॉपिंग मॉल में जाने से बचने के लिए एक नोटिस जारी किया है. उन्हें कहा गया है कि वे जहां हैं वहीं रहें. बता दें कि करीब 15 दिन पहले अमेरिका ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा था कि मास्को पर 48 घंटे के भीतर बड़ा हमला होने वाला है. मगर उस समय तो हमला नहीं हुआ लेकिन 15 दिन बाद मॉस्को में हुए इस हमले को लोग अमेरिका के उस बयान से जोड़कर याद कर रहे हैं.

अमेरिका ने जारी किया था अलर्ट

अमेरिका ने कहा था कि कुछ चरमपंथी संगठन मॉस्को को निशाना बनाने की तैयारी में हैं. अमेरिकन खुफिया इनपुट के मुताबिक मॉस्को के भीड़भाड़ वाली जगहों और बड़े कंसर्ट पर हमले हो सकते हैं. उस समय अमेरिका ने रूस में मौजूद अपने नागरिकों को सावधानी बरतने और भीड़ वाली जगहों पर ना जाने की सलाह दी थी. बता दें कि अमेरिका ने ये चेतावनी रूस में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से एक हफ्ते पहले दी थी.

हमले में 40 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

बता दें कि इस हमले में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. 100 से ज्यागा लोगों को हॉल से बाहर निकाला गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. सेना की वर्दी में घुसे पांच बंदूकधारियों ने हॉल में गोलियों की बौछार कर दी. इस दौरान हमलावरों ने ग्रेनेड भी फेंका, जिससे क्रोकस सिटी हॉल शॉपिंग सेंटर में भीषण आग लग गई. अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी
संगठन ने नहीं ली है. रूसी सुरक्षा एजेंसियों को CIA पर शक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क