फेसबुक के कर्मचारियों ने ऐसा क्या किया? जुकरबर्ग को दिखाना पड़ा बाहर का रास्ता – भारत संपर्क

0
फेसबुक के कर्मचारियों ने ऐसा क्या किया? जुकरबर्ग को दिखाना पड़ा बाहर का रास्ता – भारत संपर्क

फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और थ्रेट की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपने 24 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. मेटा ने जिन कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, उनको नौकरी से निकालने के पीछे मेटा ने काफी अजीब तर्क दिया है.

दरअसल मेटा अपने कर्मचारियों को ऑफिस अवर्स में खाना खाने के लिए फूड वाउचर देती है. जिसमें मेटा का आरोप है कि जिन कर्मचारियों को बाहर निकाला गया है, उन्होंने फूड वाउचर का गलत जगह पर यूज किया है.

मेटा देता है इतने डॉलर के फूड वाउचर

मेटा अपने कर्मचारियों को दोपहर में लंच करने के लिए 25 डॉलर, नाश्ते के लिए 20 डॉलर और रात में डिनर के लिए 25 डॉलर के वाउचर देता है. जिनका कुछ कर्मचारियों ने गलत जगह पर यूज किया है. जिस वजह से मेटा ने अपने 24 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया.

ये भी पढ़ें

किस काम में किया फूड वाउचर का यूज

जानकारी के अनुसार मेटा के कर्मचारियों ने कंपनी की ओर से मिले फूड वाउचर से टूथपेस्ट, वॉशिंग पाउडर, मुंहासे के पैड और घरेलू सामान खरीदने की वजह से अपनी नौकरी को गंवाना पड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों ने कभी-कभार ही नियमों का उल्लंघन किया था, उन्हें फटकार लगाई गई, लेकिन जो कर्मचारी वॉर्निंग के बाद भी नहीं मानें उन्हें मेटा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया

कर्मचारियों ने मेटा पर लगाए ये आरोप

मेटा ने जिन कर्मचारियों का नौकरी से निकाला है, उनमें से कुछ कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि मेटा की ओर से उन्हें कोई चेतावनी नहीं दी गई थी. साथ ही कुछ कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने इन फूड वाउचर का यूज तीन महीने पहले ही बंद कर दिया था, लेकिन फिर भी मेटा ने उनके खिलाफ कार्रवाई की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क| बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क