कार्तिक आर्यन ने ऐसा क्या कहा था, जो कपिल शर्मा भी बोल पड़े थे- वाह गुरुदेव – भारत संपर्क

0
कार्तिक आर्यन ने ऐसा क्या कहा था, जो कपिल शर्मा भी बोल पड़े थे- वाह गुरुदेव – भारत संपर्क
कार्तिक आर्यन ने ऐसा क्या कहा था, जो कपिल शर्मा भी बोल पड़े थे- वाह गुरुदेव

कार्तिक आर्यन और कपिल शर्मा

‘कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से डेब्यू किया था. आज के समय में वो बॉलीवुड के एक बड़े स्टार बन चुके हैं. ‘भूल भुलैया 2’, ‘भूल भुलैया 3’, ‘चंदू चैंपियन’, ‘लव आज कल’ समेत उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में की हैं और लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. एक बार वो कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे, जहां उनकी बातों को सुनकर कपिल शर्मा भी बोल पड़े था कि ‘वाह गुरु देव’.

फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा ने कार्तिक से पूछा था, “कार्तिक भाई…शादीशुदा और बैचलर मर्दों में क्या फर्क है, जो आपने ऑब्जर्व किए हों. कुछ प्रकाश डालिए.” इसपर कार्तिक की बातें सुनकर सभी तालियां बजाने लगे थे. उन्होंने कहा था, “जब भी रात में दोस्त पार्टी के लिए बुलाए और वो हमेशा तैयार रहे तो समझ लो कि वो कुंवारा है, क्योंकि शादी के बाद वो बोलेगा पूछकर बताता हूं.”

उन्होंने आगे कहा था, “शॉपिंग करते वक्त अगर बंदे के हाथ में एक बैग हो तो समझ लो कि वो सिंगल है, क्योंकि शादी के बाद तो 10-10 बैग होते हैं और साथ में लेडीज बैग वाइफ वाला भी पकड़ना होता है. जब कोई पार्टी में अनलिमिटेड ड्रिंक कर रहा हो तो समझ लो कुंवारा है, घर में कोई मुंह सूंघने वाला नहीं हैं ”

ये भी पढ़ें

कपिल शर्मा ने दिया था ऐसे रिएक्शन

कार्तिक आर्यन की इन बातों पर कपिल शर्मा ने कहा था, “वाह वाह गुरुदेव कहां थे आप अभी तक, बिल्कुल सही ऑब्जर्व किया, कमाल है.” कार्तिक से ऐसा सवाल इसलिए किया गया था, क्योंकि फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का कॉन्सेप्ट भी कुछ ऐसा ही था. लीड एक्टर शादी के लिए परेशान रहता है, लेकिन शादी होती नहीं है, लेकिन जब होती है तो वो लड़की को समझने में ही समय निकालता रहता है. हालांकि, फिल्म की कहानी में एक सोशल मैसेज भी था.

‘सत्यप्रेम की कथा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

29 जून 2023 को रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का निर्देशन समीर संजय विध्वंस ने किया था. फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियाार आडवाणी नजर आई थीं. इसमें शिखा तलसानिया, अर्जुन अनेजा, सुप्रिया पाठक, गजराज राव, अनुराधा पटेल जैसे कलाकार भी नजर आए थे. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का बजट 60 करोड़ था जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 118.05 करोड़ का कलेक्शन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा गणतंत्र दिवस पर सेंट्रल…- भारत संपर्क| Mohammed Shami Fitness: मोहम्मद शमी को गौतम गंभीर, सूर्यकुमार यादव नहीं दे … – भारत संपर्क| जिले में हुए अलग-अलग हादसों में गई 6 की जान, नहीं थम रहा…- भारत संपर्क| बिना डांस और सिक्स पैक एब्स के आर माधवन इंडस्ट्री में 25 साल से कैसे टिके हैं?… – भारत संपर्क| आंख से गिर रहे थे आंसू, डॉक्टर को दिखाया तो हुआ सीटी स्कैन… अंदर मिली 3 इंच लंबी…