ऋतुराज गायकवाड़ ने SRH के खिलाफ ऐसा क्या कर दिया कि सचिन तेंदुलकर होने लगे … – भारत संपर्क

0
ऋतुराज गायकवाड़ ने SRH के खिलाफ ऐसा क्या कर दिया कि सचिन तेंदुलकर होने लगे … – भारत संपर्क

ऋतुराज गायकवाड़ ने 9 मैच में 447 रन बना चुके हैं. (Photo: PTI)
IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने बल्लबाजी से आग उगल रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 54 गेंद में 98 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. उनकी पारी की बदौलत चेन्नई की टीम 212 रन बनाने में कामयाब रही. टीम ने इस लक्ष्य को आसानी डिफेंड कर लिया और हैदराबाद को 134 पर सिमट दिया. इसके साथ ही CSK ने एक बार फिर पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में वापसी की. चेन्नई के लिए इस मैच के हीरो कप्तान ही रहे और उनकी दमदार इनिंग के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. लेकिन इस पारी में एक ऐसा शॉट खेल दिया, जिसके लिए लोग सचिन तेंदुलकर को ट्रोल कर रहे हैं.
सचिन क्यों हो रहे हैं ट्रोल?
ऋतुराज गायकवाड़ ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर धीमी शुरुआत की थी. लेकिन एक बार पांव जमाने के बाद उन्होंने ताबड़तोड़ चौके लगाने शुरू कर दिए. इस तरह वो पारी की आखिरी में जब वो 98 रन बनाकर खेल रहे थे, तब उन्होंने अपनी टीम को एक बड़े टोटल तक पहुंचाने के लिए 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की. इस चक्कर उन्हें अपने शतक की कुर्बानी देनी पड़ी. अब इसके लिए लोग सचिन को ट्रोल कर रहे हैं. आप सोच रहे होंगे कि आखिर गायकवाड़ के शॉट के लिए लोग सचिन को क्यों ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, एक यूजर ने सचिन के एक IPL मैच का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 65 गेंद में 99 रन बनाकर खेल रहे हैं और पारी की आखिरी गेंद होने के बावजूद और बड़ा शॉट मारने की बजाय सिंगल लेकर अपना शतक पूरा कर लेते हैं. फैंस सचिन के इस शॉट को गायकवाड़ से तुलना कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें

Rutu tried to hit a six despite batting at 98, video unrelated pic.twitter.com/NhsD8nj6LU
— 𝐁east⁷ (@Beast_xx_) April 28, 2024

कप्तानी में गायकवाड़ का शानदार प्रदर्शन
ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में हैं. वो 9 मैच में 63 की औसत से 447 रन बना चुके हैं. इसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है. कप्तानी संभालने के बाद से उनकी बल्लेबाजी में और भी धार दिखाई दे रहा है. क्योंकि पिछले साल वो 147 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि इस साल 149 की स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं. वहीं उनकी औसत में काफी उछाल है. उनके बैटिंग का औसत 42 से बढ़कर 63 हो गई है. वहीं बात करें सीएसके की तो गायकवाड़ की कप्तानी में टीम 9 में 5 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वॉटर वुमन शिप्रा पाठक का किया सम्मान – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क