रूस ने ऐसा क्या कर दिया कि आनन फानन में यूक्रेन पहुंच गए अमेरिकी विदेश मंत्री |… – भारत संपर्क

0
रूस ने ऐसा क्या कर दिया कि आनन फानन में यूक्रेन पहुंच गए अमेरिकी विदेश मंत्री |… – भारत संपर्क
रूस ने ऐसा क्या कर दिया कि आनन-फानन में यूक्रेन पहुंच गए अमेरिकी विदेश मंत्री

एंटनी ब्लिंकन/X

पिछले तीन दिनों में लड़ाकू विमानों, टैंकों और घातक ड्रोनों के साथ रूसी सेना ने यूक्रेन की उत्तरपूर्वी सीमा पर धावा बोल दिया है और कम से कम नौ गांवों और बस्तियों पर कब्जा कर लिया है. युद्ध कि शुरुआत से ये सबसे तेज कार्रवाई है, जिसमें रूसी सेना ने इतने कम समय में बड़े इलाके पर अपना नियंत्रण किया है. जिसके बाद अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन आनन-फ़ानन में कीव पहुंचे हैं.

कुछ जगहों पर यूक्रेनी सेना बिना संघर्ष किए ही पीछे हट रही है और यूक्रेनी कमांडर हार के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. ब्लिंकन का ये दौरा यूक्रेन को अपना समर्थन और हर तरीके से उसके साथ खड़े होने के उद्देश्य से हो रहा है. युक्रेन को 61 अरब डॉलर की सहायता देने के बाद ब्लिंकन की ये यात्रा किसी भी वरिष्ठ अमेरिकी प्रतिनिधि की पहली यात्रा है.

ये भी पढ़ें

ब्लिंकन का चौथा दौरा

रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से एंटनी ब्लिंकन का ये चौथा यूक्रेन दौरा है. AFP की खबर के मुताबिक ब्लिंकन मंगलवार को दिन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मिलने वाले हैं. उनकी यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा और सीविल सोसाइटी सदस्यों से भी मुलाकात करने की उम्मीद है. एजेंसी के मुताबिक ब्लिंकन यूक्रेन की रणनीतिक सफलता पर केंद्रित भाषण भी दे सकते हैं.

यूक्रेन को मिलेगा F-16

खबरों में खुलासा हुआ है कि जून और जुलाई के महीने में यूक्रेन सेना को रूसी संघर्ष से मुकाबला करने के लिए F-16 फाइटर जेट मिल सकते हैं. F-16 में परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता है और एक बार ईंधन भरने के बाद ये लंबे समय तक आसमान में रहकर दुशमन के ठिकानों पर हमला कर सकता है. यूक्रेन को ये F-16 डेनमार्क, नीदरलैंड, नॉर्वे और बेल्जियम जैसे वेस्टर्न अलायंस से मिल सकते हैं. यूक्रेन को F-16 देने की चर्चा पर रूस ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन को F-16 की डिलेवरी परमाणु बम की धमकी के तौर पर ली जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क