ऐसा क्या कर गईं हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति, जिस वजह से देना पड़ा इस्तीफा | Why… – भारत संपर्क

0
ऐसा क्या कर गईं हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति, जिस वजह से देना पड़ा इस्तीफा | Why… – भारत संपर्क
ऐसा क्या कर गईं हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति, जिस वजह से देना पड़ा इस्तीफा

हंगरी की  राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक

हंगरी की राष्ट्रपति कैटलिन नोवाक ने 10 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने यह फैसला साल 2023 में चाइल्ड एब्यूज के दोषी को माफ करने के बाद लोगों के जारी विरोध के बाद अपनी गलती को स्वीकार करते हुए लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी. बता दें कि इस खबर के फैलने के बाद से ही उन पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया जा रहा था.

साल 2023 में कैटलिन नोवाक ने चाइल्ड एब्यूज के दोषी को माफ कर दिया था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद लोगों के बीच आक्रोश का माहौल बन गया था और उसके बाद से ही उनसे इस्तीफा की मांग की जा रही थी, इसके साथ ही उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा था. हाल ही में 9 फरवरी की शाम में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद विपक्षी राजनेताओं ने भी उन पर दबाव बनाना और तेज कर दिया. इस दौरान नोवाक कतर में वर्ल्ड वाटर पोलो चैंपियनशिप में कजाकिस्तान बनाम हंगरी के मैच में शामिल होने गई थीं. विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद नोवाक जल्द ही बुडापेस्ट आ गई. बुडापेस्ट वापस आते ही उन्होंने अपने इस्तीफा की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा ‘मैं अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं’. नोवाक के किए गए घोषणा के बाद ही प्रधानमंत्री ओर्बन की सपोर्टर और पूर्व न्याय मंत्री जुडित वारगा ने भी इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. वारगा ने न्याय मंत्री के पद पर कार्यरत रहते हुए दोषी को माफी देने की याचिका की परमिशन दिया था.

ये भी पढ़ें

गलती स्वीकार करते हुए मांगी माफी

46 साल की कैटलिन नोवाक हंगरी की पहली महिला के तौर पर राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला है. उन्होंने साल 2022 मार्च में इस पद की शपथ ग्रहण ली थी. नोवाक को प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन का बेहद करीबी माना जाता है. इस्तीफा का ऐलान करने के बाद उन्होंने लोगों से मांफी मांगी और अपनी की हुई गलती को भी स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से माफी मांगती हूं जिन्हें मेरी वजह से दुख पहुंचा है. मैं उन पीड़ितों से भी माफी मांगती हूं जिन्हें लगता है कि मैंने उनका समर्थन नहीं किया. मैं बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के पक्ष में हमेशा से थी, अब भी हूं और हमेशा रहूंगी. नोवाक पूर्व में फैमिली अफेयर मिनिस्टर के पद पर कार्यरत थीं.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला पिछले साल चिल्ड्रन होम के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर को माफ करने के बाद से शुरू हुआ था. चिल्ड्रन होम के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर का मालक बच्चों का यौन उत्पीड़न करता था. इस बात की जानकारी मिलने के बाद उसने इस बात पर पर्दा डाल दिया था. दोषी को माफ किए जाने का फैसला 2023 अप्रैल में पोप की बुडापेस्ट यात्रा के दौरान किया गया था. बात सामने आते ही विपक्षी नेता कैटलिन नोवाक से इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे.

प्रधानमंत्री पर उठे सवाल

9 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के बाहर प्रदर्शनकारी के किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद तीन राष्ट्रपति सलाहकारों ने अपना पद छोड़ दिया. राष्ट्रपति का इस्तीफा मिलने के बाद अब विपक्षी नेता ने प्रधानमंत्री ओर्बन से भी इस मामले के स्पष्टीकरण मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री की अनुमति के इतना अहम फैसला नहीं लिया जा सकता है. लिब्रल मोमेंटम पार्टी की नेता ने सोशल मीडिया पर लिखा “लेकिन हम जानते हैं कि विक्टर ओर्बन की मंजूरी के बिना हंगरी में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लिया जा सकता है, उन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी और बताना होगा कि क्या हुआ… यह उनका सिस्टम है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| बैलों का उत्सव, किसान का गौरव,भादो अमावस्या पर सज-धजकर निकली…- भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क