गौतम गंभीर को कोच बनाने से पहले विराट कोहली ने BCCI से क्या कहा? आखिर हो गय… – भारत संपर्क

0
गौतम गंभीर को कोच बनाने से पहले विराट कोहली ने BCCI से क्या कहा? आखिर हो गय… – भारत संपर्क

गौतम गंभीर और विराट कोहली के रिश्ते IPL 2024 के दौरान बेहतर होते दिखे थे. (File Photo)Image Credit source: RCB
गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद पहली सीरीज जल्द ही शुरू होने वाली है. 27 जुलाई से भारत-श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज होगी और फिर इन्हीं दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और सबसे खास बात ये है कि वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करेंगे. अब एक ऐसी बात सामने आई है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस कई तरह की अटकलों और दावों के साथ ही मजाक भी कर रहे थे. ये है गौतम गंभीर और विराट कोहली का पिछला इतिहास.
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिताब जीतने के साथ ही टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर को भारत का नया हेड कोच बनाने के प्रयास शुरू हो गए थे. गंभीर तब से ही इस रेस में सबसे आगे चल रहे थे. उसके बाद से ही लगातार ये सवाल उठ रहे थे कि क्या गंभीर और कोहली एक साथ मिलकर काम कर पाएंगे? क्या कोहली नए कोच गंभीर के साथ तालमेल बिठा पाएंगे? ये सवाल इसलिए थे क्योंकि गंभीर और कोहली के बीच पिछले 10 सालों में 2 बार IPL के दौरान खुलेआम झगड़ा हुआ था और उनके रिश्ते तल्ख बताए जाते थे.
BCCI से क्या बोले कोहली?
हालांकि आईपीएल 2024 में दोनों ने गले मिलकर और काफी देर तक बातें कर पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ने के संकेत दिए थे. फिर भी टीम इंडिया में गंभीर की एंट्री को देखते हुए ये सवाल बरकरार था. अब क्रिकबज की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान जब टीम बारबाडोस में ही थी, तब बीसीसीआई अधिकारियों ने कोहली से इस बारे में बात की थी. इसमें बताया गया है कि कोहली ने बीसीसीआई अधिकारियों को साफ कह दिया कि उन्हें गंभीर के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है.
मानी गंभीर की बात
कोहली ने बोर्ड को भरोसा दिलाया कि दोनों के बीच पुराने मसले ड्रेसिंग रूम में उनके रिश्तों में कोई परेशानी नहीं बनेंगे क्योंकि वो जानते हैं कि दोनों देश के हित में काम कर रहे हैं. कोहली की बातों को इस बात से भी समझा जा सकता है कि वो श्रीलंका में वनडे सीरीज खेलने के लिए राजी हो गए. शुरुआत में माना जा रहा था कि वो और कप्तान रोहित इस दौरे से बाहर रहेंगे और सीधे बांग्लादेश दौरे से लौटेंगे. फिर एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि गंभीर ने दोनों से इस सीरीज में हिस्सा लेने की अपील की और दोनों स्टार बल्लेबाज इसके लिए राजी हो गए क्योंकि ये बतौर कोच गंभीर की पहली सीरीज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या नेल पॉलिश लगाना नाखून को पहुंचा सकता है नुकसान, जानें क्या कहती है रिसर्च| असद के सबसे बड़े मददगार को ही सेट करने में जुट गए सीरिया के नए शासक अल-शरा – भारत संपर्क| 30 ओवर पुरानी थी गेंद! टीम इंडिया ने अंपायर पर लगाया बड़ा आरोप – भारत संपर्क| सावन में गलती से मर गया था सांप, नाग पंचमी पर रात को अचानक निकली नागिन, फिर… – भारत संपर्क| Bihar Election: बिहार में महागठबंधन की ‘अगस्त क्रांति’ के पीछे क्या है…