पैपराजी के सामने दीपिका के कानों में ऐसा क्या कहते हैं रणवीर, जो हंस पड़ती हैं… – भारत संपर्क

0
पैपराजी के सामने दीपिका के कानों में ऐसा क्या कहते हैं रणवीर, जो हंस पड़ती हैं… – भारत संपर्क
पैपराजी के सामने दीपिका के कानों में ऐसा क्या कहते हैं रणवीर, जो हंस पड़ती हैं एक्ट्रेस? हुआ खुलासा

दीपिका ने रणवीर के बारे क्या कहा? Image Credit source: सोशल मीडिया

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. दोनों ने साल 2018 में शादी की थी. इसी साल फरवरी में दीपिका ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. अब दोनों पैरेंट्स बनने वाले हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का है. ये क्लिप सीजन 8 का है, जब रणवीर सिंह और दीपिका इस चैट शो में मेहमान बनकर शामिल हुए थे.

करण के चैट शो में रणवीर सिंह और दीपिका से कई सवाल-जवाब किए गए. ये वही एपिसोड है, जिसमें दीपिका ने अपने ओपन रिलेशनशिप के बारे में बात की थी. उनके इस एक बयान ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी थी. इस एपिसोड में उन्होंने कुछ और दिलचस्प बातें भी कही थीं.

ये भी पढ़ें

दीपिका पादुकोण ने क्या कहा था?

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि करण दीपिका से पूछते हैं कि रणवीर पैपराजी के सामने दीपिका के कानों में ऐसा क्या कहते हैं, जिससे उन्हें हंसी आती है. इसके जवाब में दीपिका ने बताया था कि जब वो पैपराजी के सामने पोज दे रही होती हैं तो उन्हें समझ नहीं आता कि वो (पैपराजी) क्या कह रहे हैं. इसलिए वो बड़ी मुस्कान के साथ रणवीर से पूछती हैं कि वो आखिर क्या कह रहे हैं.

दीपिका के इस जवाब के बाद वहीं, मौजूद रणवीर से भी यही सवाल पूछा गया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मैं बस यही चाहता हूं कि उसके चेहरे पर मुस्कान रहे. सिर्फ पैपराजी के सामने ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी. मैं कुछ ऐसी बातें कहता हूं, जिससे दीपिका के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. तो हां, इसलिए पैपराजी को मेरा शुक्रिया अदा करना चाहिए.”

‘कल्कि’ में दीपिका

दीपिका आखिरी बार ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आई थीं. उन्होंने इस पिक्चर के कुछ हिस्से प्रेग्नेंसी के दौरान शूट किए थे. इसके क्लाइमेक्स में एक सीन था, जिसमें दीपिका के बाल खींचे जाते हैं. इस सीन की शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह भी सेट पर मौजूद थे. ‘कल्कि’ में दीपिका के को-स्टार शाश्वत चटर्जी ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी.

शाश्वत ने बताया था कि उस समय रणवीर सेट पर थे और शाश्वत ने उनसे कहा कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि बाकी मुश्किल सीन के लिए बॉडी डबल मौजूद है. इसके जवाब में रणवीर ने मुस्कुराते हुए कहा, “मुझे पता है दादा.”

रणवीर सिंह के प्रोजेक्ट्स

रणवीर सिंह की आखिरी मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इसे करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. वहीं, इस पिक्चर ने दुनियाभर में 357.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इन दिनों वह ‘डॉन 3’, ‘शक्तिमान’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका और रणवीर दोनों ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क| बिहार में 24 घंटे भारी बारिश, आएगा आंधी-तूफान; इन 25 जिलों के लिए अर्लट…