न्यूजीलैंड के साथ ये क्या हुआ, श्रीलंका ने की बुरी हालत, सिर्फ इतने रन पर ढ… – भारत संपर्क

0
न्यूजीलैंड के साथ ये क्या हुआ, श्रीलंका ने की बुरी हालत, सिर्फ इतने रन पर ढ… – भारत संपर्क

सस्ते में ढेर हुई न्यूजीलैंड की टीम. (फोटो- AFP)
श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच गाले स्टेडियम में हो रहा है. इस मुकाबले में श्रीलंका की ओर से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला है. श्रीलंका की टीम ने इस मुकाबले की पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 602 रन बनाए थे और पारी को घोषित कर दिया है. लेकिन इसके जवाब में न्यूजीलैंड की इतनी बुरी हालत हुई है कि उसे फॉलो ऑन का सामना करना पड़ा है.
सस्ते में ढेर हुई न्यूजीलैंड की टीम
गाले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में महज 88 रन पर ढेर हो गई और श्रीलंका ने पहली पारी के आधार पर 514 रनों की बढ़त हासिल की. जिसके चलते न्यूजीलैंड को फॉलो ऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. स्पिनर प्रभात जयसूर्या के आगे न्यूजीलैंड की पूरी टीम फ्लॉप नजर आई. न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन अपनी पारी 22/2 के स्कोर से आगे शुरू की थी. लेकिन वह ज्यादा देर मैदान पर नहीं टीक सकी. प्रभात जयसूर्या इस पारी के सबसे सफल गेंदबाज रहे. प्रभात जयसूर्या ने 18 ओवर में दो 22 रन देकर 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जयसूर्या ने करियर में नौवीं बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया.
प्रभात जयसूर्या के अलावा निशान पेइरिस ने तीन और असिथा फर्नांडो ने एक विकेट हासिल किया और टीम को 514 रनों की बढ़त दिलवाई. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली पारी के आधार पर हासिल की गई 5वीं सबसे बड़ी लीड है. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ ये दूसरी सबसे बड़ी लीड है. इससे पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2002 में 570 रन की लीड हासिल की थी.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का हुआ बुरा हाल
न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज इस पारी में 30 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. वहीं, सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली. वहीं, डेरिल मिचेल ने 13 रन बनाए. रचिन रविंद्र भी 10 रन ही बना सके. बाकि सभी खिलाड़ी 10 रन तक भी नहीं पहुंच सके. ऐसे में अब न्यूजीलैंड पर पारी से मुकाबला हारने का खतरा भी मंडरा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिन्धी भाषा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन- भारत संपर्क| अंकल प्लीज छोड़ दो…10 साल के बच्चे के साथ पड़ोसी करता था गंदा काम, ऐसे खु… – भारत संपर्क| खम्हार पाकुट को पर्यटन के लिए किया जाएगा विकसित, विश्राम गृह का होगा जीर्णोद्धार – भारत संपर्क न्यूज़ …| किशोरावस्था के भावनात्मक मुद्दे और उनका प्रबंधन पर एक दिवसीय…- भारत संपर्क| ये हैं सऊदी अरब में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडिया की TOP 10 फिल्में, इस… – भारत संपर्क