रोहित शर्मा के साथ राजकोट में ये क्या हो गया? टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! |… – भारत संपर्क

0
रोहित शर्मा के साथ राजकोट में ये क्या हो गया? टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! |… – भारत संपर्क

रोहित शर्मा के साथ ये क्या हुआ? (PC-AFP)

राजकोट टेस्ट का आगाज 15 फरवरी से हो रहा है. मैच के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों की तैयारियां पूरी हो चुकी है. हालांकि टीम इंडिया के खेमे से रोहित शर्मा को लेकर जो खबर आई है वो काफी चिंताजनक है. राजकोट में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा के साथ कुछ ऐसा हो गया जो भारतीय कप्तान के लिए काफी चिंता की बात है. आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर रोहित शर्मा के साथ हुआ क्या है?
नेट बॉलर के सामने रोहित फेल
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मंगलवार को प्रैक्टिस के लिए उतरे. रोहित अपनी लय में नजर नहीं आए. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ये खिलाड़ी एक नेट बॉलर के सामने भी परेशान नजर आया. रिपोर्ट के मुताबिक उस नेट गेंदबाज की इन-स्विंगर पर रोहित का स्टंप उड़ गया. सिर्फ इतना ही नहीं अगली गेंद पर रोहित बाहर जाती गेंद पर बल्ले का किनारा लगवा बैठे. मैच से पहले किसी भी बल्लेबाज के लिए ये कतई अच्छे संकेत नहीं हैं.
रोहित की फॉर्म है खराब
यहां गौर करने वाली बात ये है कि रोहित शर्मा की फॉर्म खराब चल रही है. इस सीरीज में वो अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवाते दिखे हैं. पहले टेस्ट में रोहित 24 और 39 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे टेस्ट में वो 14 और 13 रनों का योगदान ही दे पाए. साउथ अफ्रीका में खेली गई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वो 5,0, 39 और 16 रन बनाकर आउट हुए थे. मतलब पिछली 8 टेस्ट पारियों में रोहित शर्मा के बल्ले से अर्धशतक तक नहीं निकला है. विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में रोहित की ये बैटिंग परफॉर्मेंस काफी चिंताजनक है.
राजकोट में रोहित के लिए मुश्किल है डगर
राजकोट की पिच की तस्वीरें इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि यहां बल्लेबाजी आसान रहेगी लेकिन नई गेंद का मूव होना तय है. रोहित शर्मा स्विंग के सामने ही संघर्ष करते नजर आए हैं. जेम्स एंडरसन की स्विंग और वुड की पेस उनके लिए बड़ा खतरा होगी. हालांकि अगर रोहित टिक गए तो आप समझिए कि वो क्या कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क