What India Thinks Today: 9 10 नहीं भारत करेगा 11% की ग्रोथ…- भारत संपर्क

0
What India Thinks Today: 9 10 नहीं भारत करेगा 11% की ग्रोथ…- भारत संपर्क
What India Thinks Today: 9-10 नहीं भारत करेगा 11% की ग्रोथ रेट से तरक्की, बोले नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत

WITT में जी20 शेरपा अमिताभ कांत

भविष्य में भारत तरक्की की एक नई इबारत लिखने जा रहा है. टीवी9 नेटवर्क के ग्लोबल समिट ‘What India Thinks Today’में नीति आयोग के पूर्व सीईओ और जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने दावा किया कि आने वाले सालों में भारत 9 या 10 प्रतिशत नहीं बल्कि 11 प्रतिशत की दर से ग्रोथ करेगा. उन्होंने कहा कि आज भारत के राज्य कई पैरामीटर्स पर एक-दूसरे से कम्पीट कर रहे हैं. हमने ‘ईज ऑफ बिजनेस डूइंग’ के सिलसिले में इसे देखा है. ऐसे में भारत ग्रोथ करेगा ही.

अमिताभ कांत ने कहा कि हमने जब ‘ईज ऑफ बिजनेस डूइंग’ करना शुरू किया. तब पहले साल गुजरात टॉप पर आया. इसके अगले साल आंध्र प्रदेश ने गुजरात को पीछे कर दिया और उसके अगले साल तेलंगाना ने इन दोनों को पीछे कर दिया. इसका फायदा ये हुआ कि झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे मिनरल रिच स्टेट चौथे-पांचवे नंबर पर आने लगे. उन्होंने अपने यहां कई ऐसे कानून खत्म किए जिसने तरक्की के रास्ते खोले.

2047 में 35 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का लक्ष्य

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए 2035 तक जहां हमें 10 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनना है, वहीं 2047 तक हम 35 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी होंगे. इसके लिए हमें 9 या 10 प्रतिशत की दर से अगले 3 दशक तक ग्रोथ करना ही है.

ये भी पढ़ें

भारत की सबसे बड़ी ताकत अभी उसकी युवा आबादी है, जिसकी औसत आयु 28 वर्ष है. साल 2047 तक भी भारत की औसत आयु 35 साल होगी, जो उसे तब भी उसे सबसे युवा राष्ट्र बनाकर रखेगी. इसलिए भारत के पास ग्रोथ करने के लिए ये डेमोग्राफिक डिविडेंड है.

भारत को ग्लोबल ब्रांड बनाने की जरूरत

अमिताभ कांत ने कहा कि भारत में अगर आप कुछ भी करते हैं तो दुनिया की 140 करोड़ की आबादी की जिंदगी में बदलाव करते हैं. भारत में यूरोप के 24 देशों से बड़ा है. बीते सालों में हमने जो बदलाव किए हैं उन पर गर्व करने का मौका है. पीएम नरेंद्र मोदी भी ना सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी भारत के इस गर्व को दिखाते हैं, जिसका फायदा वहां बस रहे भारतीयों के बीच गर्व अनुभव के तौर पर दिखता है.

हमने बीते 9.5 साल में 80000 किलोमीटर से अधिक सड़कें बनाई हैं, जो धरती के 3 चक्कर लगाने से ज्यादा है. हमने लोगों को इतने नल कनेक्शन दिए हैं कि ब्राजील की पूरी आबादी तक पहुंच जाए. ऐसे कई कीर्तिमान हैं जो पूरे जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ सकते हैं. आज भारत में मोबाइल पर 1 मिनट के अंदर पेमेंट करने से लेकर, इंश्योरेंस खरीदने, शेयर में इंवेस्ट करने और वेल्थ क्रिएशन तक की सुविधा मौजूद है.

इतना ही नहीं भारत ने ‘ओपन सोर्स’ इकोनॉमी पर जोर दिया है. इसकी वजह से भारत के फोनपे जैसे ब्रांड गूगल से कंपीट रहे हैं. टूरिज्म सेक्टर में एक राज्य दूसरे राज्य से कंपीट कर रहे हैं. देश का टूरिज्म सेक्टर आने वाले सालों में 2.5 करोड़ लोगों को रोजगार देने की क्षमता रखता है. वहीं ये प्राइवेट सेक्टर को भी ग्रोथ करने का मौका देता है. उन्होंने भारत में प्राइवेट सेक्टर से ग्लोबल ब्रांड्स को डेवलप करने की जरूरत बताई, ताकि दुनिया को भारत की ताकत का एहसास हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…| गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क| हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर  टागरगांव और रायकेरा में लगाया गया …- भारत संपर्क