What India Thinks Today: फिनटेक, स्टार्टअप और मजबूत इंफ्रा…- भारत संपर्क

0
What India Thinks Today: फिनटेक, स्टार्टअप और मजबूत इंफ्रा…- भारत संपर्क
What India Thinks Today: फिनटेक, स्टार्टअप और मजबूत इंफ्रा से इकोनॉमी को कैसे लगेंगे पंख? दिग्गज रखेंगे अपनी बात

इकोनॉमी को कैसे लगेंगे पंख? WITT में दिग्गज बताएंगे Image Credit source: Graphical Image/ TV9 bharatvarsh

What India Thinks Today Global Summit: भारत आने वाले समय में दुनिया के लिए बिजनेस का सबसे बड़ा केंद्र बनने जा रहा है. इंडिया के मजबूत कंज्यूमर बेस के कारण दुनियाभर की कंपनियां भारत में बिजनेस करने को लेकर इच्छुक हैं. भारत सरकार भी इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है. ऐसे में भारत को बिजनेस का केंद्र बनाने और इकोनॉमी को इससे पंख लगाने के लिए किस तरह की चुनौतियों से निपटना जरूरी है? इसका जवाब देने के लिए देश के नंबर-1 न्यूज नेटवर्क TV9 के What India Thinks Today के सम्मेलन में बिजनेस जगत के दिग्गज आ रहे हैं.

बता दें कि व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे का ये दूसरा एडिशन है. इस महासम्मेलन में कई शख्सियतें एक साथ-एक मंच पर होंगी. बिजनेस जगत की बात करें तो कई मशहूर वेंचर कैपिटलिस्ट, सीए, कंपनियों के सीईओ और चेयरमैन भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं.

इंफ्रा से लेकर स्टार्टअप तक की ताकत दिखेगी

भारत ने किस तरह अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया, जो भविष्य में उसे एक नई वैश्विक ताकत बनाएगा. वहीं कैसे भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है. इन सबके बारे में बात करने के लिए सरकार और कारोबार जगत के दिग्गज महामंच पर जुटेंगे. देश के इंफ्रा पर बात होगी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से. वहीं स्टार्टअप पर बात करेंगी मामाअर्थ की गज़ल अलघ, 108 कैपिटल की फाउंडिंग पार्टनर सुषमा कौशिक, नो ब्रोकर के अखिल गुप्ता और अमूल के एमडी जयेन मेहता.

बात हकदारी की, बात भविष्य की

कारोबार की दुनिया में महिलाओं की बढ़ती हकदारी पर बात करने शुगर कॉस्मेटिक्स की विनीता सिंह, सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट मेनका गुरुस्वामी, श्रादुल अमरचंद मंगलदास कंपनी की पल्लवी श्रॉफ, टीमलीज की रितुपर्ण चक्रवर्ती और रिसर्चर डॉ. श्रीनाथ श्रीधरन जुटेंगे.

नो ब्रोकर के को-फाउंडर अखिल गुप्ता

पिछले साल मार्च महीने में गूगल ने नो-ब्रोकर में 5 मिलियन डॉलर का निवेश किया था. इसकी जानकारी खुद नो-ब्रोकर के को-फाउंडर अखिल गुप्ता ने दी थी. वह दुनिया के सबसे बड़े C2C रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म NoBroker.com के CTO भी हैं. अखिल के पास IIT बॉम्बे से दो डिग्री (बी.टेक और एम.टेक) है और उन्होंने NoBroker.com के को-फाउंडर होने से पहले Oracle और PeopleFluent के साथ काम किया है. बता दें कि उन्होंने इस कंपनी की स्थापना आईआईटी बॉम्बे के ग्रेजुएट अखिल गुप्ता, आईआईटी कानपुर के ग्रेजुएट अमित कमार, और सौरभ गर्ग ने मिलकर की थी. नोब्रोकर डॉट कॉम को कई बड़े निवेशकों ने समर्थन दिया है, जैसे कि गूगल, जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल, इलीवेशन कैपिटल, मूर स्ट्रेटेजिक वेंचर्स, बीनेक्स्ट, बीनोज, और केटीबी वेंचर्स.

जायडस वेलनेस के सीईओ तरुण अरोरा

अरोड़ा जायडस वेलनेस लिमिटेड के सीईओ और होल टाइम डायरेक्टर हैं. अरोड़ा जायडस वेलनेस प्रोडक्ट्स लिमिटेड के बोर्ड में भी शामिल हैं. अपने पिछले करियर में उन्होंने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में कार्यकारी उपाध्यक्ष-मार्केटिंग का पद संभाला था. बता दें कि जायडस वेलनेस एक भारतीय कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनी है जो हेल्थ फूड, पोषण और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग करती है.

अमूल के MD जयेन मेहता

अमूल ब्रांड की वैल्यू 61 हजार करोड़ रुपए से अधिक है, जिस पर गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन का होल्ड है. जब कंपनी के एमडी के रूप में जयेन मेहता ने अपना पद संभाला था, तब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि डेयरी प्रोडक्ट्स बनाना और बेचना कंपनी का कोर बिजनेस है, लेकिन कंपनी ग्रोथ के लिए वो अब नॉन डेयरी बिजनेस पर भी फोकस करेगी.बता दें कि इस सम्मेलन में जयेन भारत के स्टार्टअप इंडिया के सस्टेन करने और उसके विकास करने पर बात करेंगे.

भारत पे के चेयरमैन रजनीश कुमार

कभी देश में प्राइवेट सेक्टर का पांचवा सबसे बड़ा बैंक रहा Yes Bank भारी संकट में फंसा था, तब उस समय उसे उबारकर बाहर निकालने की जिम्मेदारी एसबीआई के रजनीश कुमार को दी गई थी. उन्होंने इसका रिजल्ट भी दिया था. वह एसबीआई के चेयरमैन भी रह चुके हैं. अभी वह भारत पे के चेयरमैन हैं. रजनीश कुमार के पास बैंकिंग सेक्टर में 40 साल से भी अधिक का अनुभव है. वह क्रेडिट, प्रोजेक्ट फाइनेंस, फॉरेन एक्सचेंज और रिटेल बैंकिंग से जुड़े काम को हैंडल कर चुके हैं.

विनीता सिंह

शुगर कॉस्मेटिक्स जैसे ब्रांड की शुरुआत करने वाली विनीता सिंह शार्क टैंक इंडिया के तीनों सीजन में नजर आने वाली चुनिंदा शार्क्स में से एक हैं. आईआईटी मद्रास और आईआईएम अहमदाबाद जैसे इंस्टीट्यूट से पढ़ाई करने वाली विनीता सिंह ने 2007 में अपनी एंटरप्रेन्योर जर्नी शुरू की. शुगर कॉस्मेटिक्स से पहले उन्होंने 2 और स्टार्टअप शुरू किए और 2015 में जाकर उन्होंने अपने पति कौशिक मुखर्जी के साथ शुगर कॉस्मेटिक्स लॉन्च किया.

WITT 2024 में विनीता देश में महिलाओं के बिजनेस फील्ड में आगे आने की कहानी बताएंगी. इतना ही नहीं, उनके सत्र में इस बात पर भी चर्चा होगी कि किस तरह कंपनियों के बोर्ड रूम में अब महिलाओं का दखल बढ़ रहा है.

गज़ल अलघ

मूल रूप से हरियाणा से आने वाली गज़ल अलघ ने भी Mamaearthको सफल ब्रांड के तौर पर स्थापित करने से पहले कई स्टार्टअप की शुरुआत की. मामाअर्थ को भारत का पहला टॉक्सिन फ्री बेबी केयर ब्रांड बनाने के बाद उन्हें पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में नजर आई गज़ल अलघ ने पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. WITT 2024 में उनकी मौजूदगी देश में तेजी से फैल रहे स्टार्टअप कल्चर के बारे में बातचीत वाले सत्र में होगी. उनके साथ नो ब्रोकर के को-फाउंडर अखिल गुप्ता भी होंगे.

चर्चा में ग्लोबल साउथ का नारा

वर्तमान वैश्विक संकट के बीच ग्लोबल साउथ का नारा उभर सामने आया. ग्लोबल साउथ का यह नारा खासतौर पर 2 साल पहले यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद चर्चा में आया. वैश्विक सम्मेलनों BRICS, G7 और G20 में भी ग्लोबल साउथ की गूंज सुनाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार ग्लोबल साउथ की बात वैश्विक मंचों पर कर चुके हैं.

दुनिया जिस तरह से कई संकटों के दौर से गुजर रही है, ऐसे में भारत की भूमिका बेहद अहम हो जाती है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी ग्लोबल साउथ का जिक्र कर चुके हैं. हालांकि चीन भी खुद को ग्लोबल साउथ का लीडर बताने में जुटा है. ऐसे में भारत के सामने बड़ी चुनौती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…| गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क| हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर  टागरगांव और रायकेरा में लगाया गया …- भारत संपर्क