What India Thinks Today: G20 भारत की ‘सॉफ्ट पावर’ और ‘हार्ड…- भारत संपर्क

0
What India Thinks Today: G20 भारत की ‘सॉफ्ट पावर’ और ‘हार्ड…- भारत संपर्क
What India Thinks Today: G20 भारत की 'सॉफ्ट पावर' और 'हार्ड पावर' दोनों को दिखाने का मौका था, बोले अमिताभ कांत

नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत

भारत ने खुद को दुनिया की बेहतरीन ‘सॉफ्ट पावर’ और ‘हार्ड पावर’ के तौर पर स्थापित किया है. जी20 समिट में भारत के इन दोनों रूप का मिश्रण देखने को मिला. ये कहना है नीति आयोग के पूर्व सीईओ और जी20 शेरपा अमिताभ कांत का. वह यहां टीवी9 नेटवर्क के ग्लोबल समिट ‘What India Thinks Today’ में ‘सॉफ्ट पावर’ के तौर भारत की ब्रांडिंग सत्र को संबोधित कर रहे थे. इसमें उन्होंने देश के टूरिज्म, एंटरटेनमेंट, धार्मिक और आध्यात्मिक तौर पर देश के कल्चरल रिच होने से लेकर भारत की डिप्लोमेसी तक की बात की.

कभी केरल राज्य को पर्यटन के लिए ‘God’s Own Country’ जैसी टैगलाइन और भारत में टूरिज्म की ब्रांडिंग के लिए ‘इनक्रिडिबल इंडिया’ जैसा कैंपेन शुरू करने वाले अमिताभ कांत ने सॉफ्ट पावर के तौर पर देश के टूरिज्म सेक्टर की भी बात की. उन्होंने कहा कि भारत में टूरिज्म सेक्टर में अपार संभावनाए हैं. ये हमारी सॉफ्ट पावर का हिस्सा हैं. उत्तर प्रदेश ‘रामायण’ सर्किट के लिए अयोध्या को ग्लोबल ब्रांड बना सकता है, तो बिहार में ‘बुद्ध’ सर्किट का ब्रांड बनने की क्षमता है. भारत यूरोप के 24 देशों से भी बड़ा है, ऐसे में यहां अलग-अलग राज्यों के पास अपना-अपना ब्रांड बनाने की भी क्षमता है. ये सेक्टर देश में 2.5 करोड़ रोजगार पैदा कर सकता है.

G20 में दिखा भारत की ‘सॉफ्ट’ और ‘हार्ड’ पावर का मिश्रण

जी20 में भारत ने 200 से ज्यादा मीटिंग को अलग-अलग शहरों और राज्यों में आयोजित किया. इससे दुनिया को भारत की समृद्ध विरासत देखने को मिला, जो हमारी ‘सॉफ्ट पावर’ को दिखाता है. उन्होंने कहा कि देशों की ‘सॉफ्ट’ और ‘हार्ड’ पावर इमेज पर सबसे पहले अमेरिका ने काम किया. अमेरिका को पहले सिर्फ उसकी सैन्य और आर्थिक ताकत के तौर पर जाना जाता था, जो बहुत हद तक उसकी ‘हार्ड पावर’ को दिखाता है. लेकिन बाद में अमेरिका के इस पहलू को लेकर भी दुनिया में इमेज बनने लगी कि उसका प्रभाव दुनिया के कई देशों पर पड़ता है.

ये भी पढ़ें

इसी तरह जी20 में हम अपनी सॉफ्ट पावर के साथ हार्ड पावर को भी दिखा सके. हम जी7 को एक मंच पर लाए. हमने अमेरिका, रूस और चीन जैसे देशों को एक मंच पर लाने का काम किया और सबसे बड़ी बात जी20 के 83 मुद्दों पर सर्वसम्मति बनाई. अमिताभ कांत ने कहा ये भारत की उस शक्ति को दिखाता है कि वह दुनिया के सभी देशों के साथ काम कर सकता है. सभी देशों के बीच सामंजस्य बना सकता है. कोई भी बहुपक्षीय वर्ल्ड ऑर्डर का सबसे अहम पहलू होता है कि सभी के बीच सर्वसम्मति बने. भारत में इस समय में एक अभूतपूर्व पॉलिटिकल लीडरशिप है, साथ ही हमारी इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है. ये भी हमारी ‘हार्ड पावर’ और ‘सॉफ्ट पावर’ का अनोखा मिश्रण है.

‘भारतीयता’ पर गर्व करने का समय

सत्र के दौरान उनसे ये सवाल भी किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब दुनिया के अलग-अलग देशों की यात्रा पर जाते हैं जैसे कि मॉरीशस और सूरीनाम वगैरह, तब वहां ‘भारतीयता’ पर गर्व करने का एक अनोखा मौका दिखता है. इस पर अमिताभ कांत ने कहा कि भारत आज जो भी करता है वह दुनिया की 140 करोड़ की आबादी के लिए करता है. इसलिए उसका कोई भी काम दुनिया के लिए बहुत बड़ा है और इसी वजह से उन लोगों के बीच भारतीयता पर गर्व करने का मौका है. उन्हें ये बताया जा रहा है कि भारत में कितना काम हो रहा है. पीएम मोदी अपने हर ट्रिप में ये भारतीय डायसपोरा के बीच इसी गर्व को स्थापित करने की कोशिश करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…| गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क| हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर  टागरगांव और रायकेरा में लगाया गया …- भारत संपर्क