What India Thinks Today: नए भारत की गारंटी… 2 राज्यों के नए मुख्यमंत्रियो… – भारत संपर्क

0
What India Thinks Today: नए भारत की गारंटी… 2 राज्यों के नए मुख्यमंत्रियो… – भारत संपर्क

‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ में CM मोहन यादव और विष्णुदेव साय भी होंगे शामिल
टीवी 9 नेटवर्क अपने शानदार सालाना जलसे व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे (What India Thinks Today) के साथ फिर से तैयार है. ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ के तीसरे दिन ‘सत्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जैसे राजनीति के माहिर खिलाड़ी शामिल होंगे. ‘सत्ता सम्मेलन’ में 2 राज्यों के नए मुख्यमंत्री भी एक साथ शिरकत करेंगे और इस मंच से नए भारत को लेकर अपनी बात रखेंगे.
‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ के ‘सत्ता सम्मेलन’ में ‘नए भारत की गारंटी’ सत्र में भारतीय जनता पार्टी शासित 2 राज्यों के नए मुख्यमंत्री शामिल होंगे. ये राज्य हैं मध्य प्रदेश और छ्त्तीसगढ़. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय इस सत्र में नए भारत की तरक्की को लेकर अपना खाका पेश कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन दोनों ही नेताओं को पहली बार मुख्यमंत्री बनाया गया है. चुनाव तक ये नेता सीएम पद की रेस में भी नहीं थे. अब इन्हें प्रदेश की राजनीति में भविष्य का नेता बताया जा रहा है. 2047 तक देश के विकसित राष्ट्र बनने की योजना पर भी दोनों नेता अपनी बात रख सकते हैं.
मोहन यादवः 2013 में विधायक बने और 2023 में CM
पिछले साल दिसंबर में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. बीजेपी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत मिली थी. लेकिन इन तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री के नामों के ऐलान में काफी वक्त लग गया. हालांकि जब यहां पर मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया तो सभी नाम चौंकाने वाले थे. मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव को सीएम बनाया गया. वह तीसरी बार विधायक बने थे और शिवराज सिंह चौहान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री थे.
ये भी पढ़ें

डॉक्टर मोहन यादव एमपी में उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह यहां से साल 2013 में पहली बार विधायक चुने गए थे. 2018 के चुनाव में भी यादव यहीं से विधायक चुने गए. साल 2020 में जब राज्य में शिवराज सिंह चौहान की फिर से सरकार बनी तो उच्च शिक्षा मंत्री बनाए गए. दिसंबर 2023 में हुए चुनाव में मोहन यादव 13 हजार मतों से अधिक मतों के अंतर उज्जैन दक्षिण सीट से विजयी हुए थे. फिर लंबे कयासों के बाद वह राज्य के मुख्यमंत्री बनाए गए.
विष्णुदेव सायः प्रदेश के पहले दलित मुख्यमंत्री
इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान में काफी वक्त लिया. हालांकि कई दौर की बातचीत के बाद बीजेपी ने आदिवासी नेता विष्णुदेव साय के रूप में नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया. विष्णुदेव के पास अच्छा खासा अनुभव है. वह 2020 से 2022 तक छत्तीसगढ़ में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे. साय पेशे से एक किसान रहे हैं. वह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय राज्य मंत्री भी थे.
उन्होंने अपना राजनीतिक सफर 1989 में पंच के रूप में शुरू किया, 1990 में वह निर्विरोध सरपंच बने. इस साल तपकरा सीट विधायक भी चुन लिए गए. वह 1990 से 1998 तक अविभाजित मध्य प्रदेश में विधायक रहे. साल 1999 में उन्होंने रायगढ़ संसदीय सीट चुनाव जीता. फिर वह 2006 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी के राज्य अध्यक्ष बनाए गए. रायगढ़ सीट से 2009 और 2014 के लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की. लो प्रोफाइल रहने वाले विष्णुदेव धीरे-धीरे राज्य में बीजेपी के अहम आदिवासी नेता बनते चले गए. वह 2014 में मोदी सरकार में इस्पात, खान, श्रम और रोजगार मंत्रालय में राज्य मंत्री बने. लेकिन 2019 के चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला. वह 2020 से 2022 तक फिर छत्तीसगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष रहे. विष्णुदेव को संघ परिवार (आरएसएस) का भी करीबी बताया जाता है. पिछले साल छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में विष्णुदेव ने कुनकुरी सीट से जीत हासिल की थी.
‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ के तीसरे दिन ‘सत्ता सम्मेलन’ में योग गुरु बाबा रामदेव और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी शिरकत करने वाले हैं. उनके अलावा 7 राज्यों के मुख्यमंत्री भी अपने विचार इस प्रतिष्ठित मंच से साझा करेंगे. कॉनक्लेव का समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के साथ होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क| रविवार को मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस, जिला, मंडल और…- भारत संपर्क| Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क