What India Thinks Today: PMO में क्या है वो टेक्नोलॉजी, जिसका पीएम मोदी ने किया… – भारत संपर्क


TV9 न्यूज नेटवर्क की WITT ग्लोबल समिट में पीएम नरेंद्र मोदी.Image Credit source: TV9
What India Thinks Today Global Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने TV9 न्यूज नेटवर्क की ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ ग्लोबल समिट में पीएमओ की खास टेक्नोलॉजी का जिक्र किया है. पीएमओ में प्रगति नाम का पोर्टल है, जो सरकारी प्रोजेक्ट्स को एक छत के नीचे लाता है. प्रगति प्लेटफॉर्म का पूरा नाम प्रो-एक्टिव गवर्नेंस एंड टाइमली इंप्लिमेंटेशन (PRAGAI) है. पीएम मोदी ने कहा कि इस टेक्नोलॉजी की मदद से उन्होंने खुद 17 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की है.
TV9 न्यूज नेटवर्क के मंच पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति टेक्नोलॉजी की भूमिका पर प्रकाश डाला. इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत 2015 में हुई थी. सरकारी प्रोजेक्ट्स पर निगरानी रखने के लिए इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि प्रोजेक्ट्स बेवजह लटके ना रहें. आइए जानते हैं कि ये टेक्नोलॉजी क्या है, और कैसे काम करती है.
PRAGATI पोर्टल का काम
प्रगति एक इंफॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी बेस्ड प्लेटफॉर्म है. जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, ये प्लेटफॉर्म सरकारी प्रोजेक्ट्स को तेजी से अमलीजामा पहनाने के लिए है. पीएम मोदी ने बताया कि पीएमओ में प्रगति के जरिए उन्होंने पिछले 10 सालों में खुद 17 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स देखे हैं.
प्रोजेक्ट्स पूरे करने में आती है तेजी
प्रगति व्यवस्था के तहत प्रधानमंत्री हर महीने बैठकर प्रोजेक्ट्स को रीव्यू करते हैं. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भारत सरकार के मंत्रालयों के सचिव और सभी राज्यों के मुख्य सचिव शामिल रहते हैं. बैठक में उन्हें तेजी से काम निपटाने के निर्देश दिए जाते हैं.
प्रगति एक इंटरेक्टिव और इंटिग्रेटेड प्लेटफॉर्म है, जिसका मुख्य मकसद सरकारी प्रोजेक्ट्स, प्रोग्राम और स्कीम को मॉनिटर करना है. केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट्स के अलावा राज्य सरकारों के प्रोजेक्ट्स पर भी नजर रखी जाती है. इस प्लेटफॉर्म को पीएमओ ने नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर के साथ मिलकर तैयार है.
प्रगति प्लेटफॉर्म में इन तीन टेक्नोलॉजी पर ज्यादा जोर रहता है-
- डिजिटल डेटा मैनेजमेंट
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
- जियो-स्पेशियल टेक्नोलॉजी
TV9 न्यूज नेटवर्क की ग्लोबल समिट
टीवी9 न्यूज नेटवर्क वार्षिक कॉन्क्लेव ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ के दूसरे संस्करण का आयोजन कर रहा है. इसकी शुरुआत 25 फरवरी से हुई थी और ये 27 फरवरी तक चलेगा. ग्लोबल समिट में बिजनेस, राजनीति, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, खेल और फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इवेंट में आकर भारत की बढ़ती ताकत पर बात की.