18 सालों से नहीं हुई बात, शाहरुख के डायरेक्टर से अजय देवगन का किस बात का झगड़ा? – भारत संपर्क
![18 सालों से नहीं हुई बात, शाहरुख के डायरेक्टर से अजय देवगन का किस बात का झगड़ा? – भारत संपर्क 18 सालों से नहीं हुई बात, शाहरुख के डायरेक्टर से अजय देवगन का किस बात का झगड़ा? – भारत संपर्क](https://bharatsampark.co.in/wp-content/uploads/2025/02/ajay-devgn-anunbhav-sinha-rift-1024x576.jpg?v=1739140144)
![18 सालों से नहीं हुई बात, शाहरुख के डायरेक्टर से अजय देवगन का किस बात का झगड़ा? 18 सालों से नहीं हुई बात, शाहरुख के डायरेक्टर से अजय देवगन का किस बात का झगड़ा?](https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2025/02/ajay-devgn-anunbhav-sinha-rift.jpg?w=1280)
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने करियर में लगभग तमाम बड़े डायरेक्टर्स के साथ फिल्में बनाई हैं. एक नाम अनुभव सिन्हा का भी है, जिन्होंने साल 2011 में किंग खान की फिल्म ‘रावण’ डायरेक्ट की थी. अनुभव फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम हैं. उनकी गिनती बड़े डायरेक्टर्स में होती है. उन्होंने अजय देवगन के बारे में बात की है और कहा है कि अजय से उनकी पिछले 18 सालों से बात नहीं हुई है.
अनुभव सिन्हा से लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में पूछा गया कि उनका अजय देवगन से किस बात का झगड़ा है. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “कोई झगड़ा नहीं है. वो मुझसे बात नहीं करता.” जब अनुभव से ये पूछा गया कि अजय क्यों बात नहीं करते तो उन्होंने कहा, “मुझे पता नहीं”
ये भी पढ़ें
अजय ने मैसेज का जवाब नहीं दिया
अनुभव ने आगे कहा, “ऐसा भी नहीं है कि हम कभी एक दूसरे के सामने हों और उसने मुझसे बात नहीं की हो. हम सामने भी नहीं हुए हैं.” झगड़ा होने की बात पर उन्होंने कहा कि ये मनगढ़ंत बात है. वो आगे बोले, “मैंने एक बार उसे मैसेज किया था मिलने के लिए. उसका जवाब नहीं आया तो मैंने मान लिया कि हो सकता है उसने पढ़ा न हो, हो सकता है दिमाग से उतर गया हो.”
अजय और अनुभव सिन्हा की फिल्म
अनुभवन सिन्हा ने ये भी कहा, “2007 से लेकर अब तक मेरी उसकी कोई बातचीत नहीं हुई. 18 साल हो गए हैं.” 2007 में ही ‘कैश’ के नाम से एक फिल्म आई थी. अनुभव सिन्हा उस फिल्म के डायरेक्टर थे. इंटरव्यू में अनुभव से पूछा गया कि क्या फिल्म के सेट पर कुछ हुआ था.
अनुभव सिन्हा ने जवाब देते हुए कहा, “कुछ नहीं हुआ था. फिल्म के दौरान प्रोड्यूसर्स और फाइनेंसर्स का मतभेद हुआ था. न मैं प्रोडूयसर्स था और न फाइनेंसर और अजय भी प्रोड्यूसर नहीं थे.” अनुभव ने कहा कि अजय उनके फेवेरट एक्टर्स में से हैं, जिनके साथ उन्होंने काम किया है. डायरेक्टर ने ये भी कहा कि अजय यारों के यार टाइप के आदमी हैं और जब कोई दोस्त तकलीफ में होगा तो वो सबसे पहले खड़ा होगा.