क्या है Apple का एडवांस्ड डेटा प्रोटेक्शन फीचर? UK में इसे हटाने पर हुआ विवाद – भारत संपर्क

0
क्या है Apple का एडवांस्ड डेटा प्रोटेक्शन फीचर? UK में इसे हटाने पर हुआ विवाद – भारत संपर्क

Apple ने एन्क्रिप्शन फीचर में एडवांस डेटा प्रोटेक्शन को नए यूजर्स के लिए डिसेबल कर दिया है. एपल ने ये बड़ा कदम UK सरकार के आदेश के बाद लिया है. सरकार के आदेश के मुताबिक, कंपनी को बैकडोर बनाना चाहिए, जिसके जरिए यूजर के डेटा का एक्सेस मिल सके. एपल का ये फीचर क्या है और कैसे काम करता है. इसके बार में पूरी डिटेल्स नीचे पढ़ें.

एडवांस डेटा प्रोटेक्शन एक ऐसा फीचर है जो iCloud बैकअप के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑफर करता है. ये कंफर्म करता है कि आपके अलावा कोई भी, यहां तक ​​कि Apple भी आपके डेटा तक नहीं पहुंच सकता है.

एडवांस्ड डेटा प्रोटेक्शन क्या है?

एडवांस्ड डेटा प्रोटेक्शन क्या है और यह कैसे काम करता है इसके बारे में बात करें तो Apple ने 2023 की शुरुआत में iOS 16.2 के हिस्से के रूप में एडवांस्ड डेटा प्रोटेक्शन (ADP) फीचर को शुरू किया था. ये पहली बार iCloud में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन लेकर आया. इससे पहले, iCloud बैकअप में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा नहीं दी गई थी. ये प्राइवेसी के लिए लड़ने वालों और एक्सपर्ट्स के बीच एक विवाद का टॉपिक रहा था.

ये भी पढ़ें

मैसेज ऐप के iCloud बैकअप, एक बड़ी चिंता का विषय थे, क्योंकि Apple कानून के प्रेशर में आकर डेटा को एजेंसियों को सौंप सकता था. हालांकि मैसेज में कन्वर्सेशन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड थी. लेकिन उन कन्वर्सेशन के बैकअप नहीं थे. सीधे शब्दों में कहें तो, अगर पुलिस उन बैकअप का एक्सेस चाहती, तो वो टेक्स्ट तक एक्सेस हासिल कर सकती थी.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, FBI ने इसकी शिकायत किए जाने के बाद Apple ने बैकअप को एन्क्रिप्ट करने की प्लानिंग को छोड़ दिया था. लेकिन Apple दुनिया भर के यूजर्स के लिए iCloud बैकअप के लिए एन्क्रिप्शन सुविधा लॉन्च करने में कामयाब रहा.

डेटा प्रोटेक्शन के लिए खतरा

एपल ने ADP प्रोटेक्शन को हटा के मामले में नाखुशी जताई. कंपनी ने कहा कि ये एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर थी. हालांकि अब यूके के यूजर्स को इसका फायदा नहीं मिलेगा. इस फैसले से यूजर्स के डेटा चोरी होने का खतरा काफी बढ़ गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुलायम सिंह पर ब्रजेश पाठक ने ऐसा क्या बोला कि सपाई हुए आगबबूला, सदन में कर… – भारत संपर्क| नशेड़ी पति का गुस्सा बच्चों पर निकाला, सो रहे तीन मासूमों को कुएं में…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में किया मतदान – भारत संपर्क न्यूज़ …| इसे कहते हैं करारा बदला…वही जगह और वही ‘152’ का आंकड़ा, टीम इंडिया ने पाकि… – भारत संपर्क| 2000 करोड़ी फिल्म नहीं बल्कि ये है आमिर खान का सपना, शुरू कर सकते हैं काम – भारत संपर्क